ETV Bharat / state

यूपी में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज, महराजगंज में नई एडवायजरी जारी

यूपी में कोरोना वायरस के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. यूपी सरकार भी कोरोना के चलते सतर्क है. बीते शुक्रवार को भी यूपी में कोरोना वायरस के कई मामले देखने को मिले.

कोरोना वायरस.
कोरोना वायरस.
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 1:28 PM IST

लखनऊ: कोरोना वायरस के चलते पूरे यूपी में डर का माहौल है. लोग भीड़ वाले इलाकों में जाने से बच रहे हैं. बीते शुक्रवार को यूपी में कोरोना के कई मामले देखने को मिले.

आजमगढ़ में कोरोना ने दी दस्तक

जिले में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. चक्रपानपुर स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज और सुपर फैसिलिटी अस्पताल में एक संदिग्ध मरीज के पहुंचने से अस्पताल में हडकंप मच गया. डॉक्टरों ने मरीज के सेंपल को जांच के लिए भेज दिया है. मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने तक मरीज आइसोलेशन वार्ड में ही रहेगा. मरीज जहानागंज थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है, जोकि तुर्की के स्टील प्लांट में सुपरवाइजर पद पर कार्यरत है. युवक होली की छुट्टी पर घर आया है. डॉक्टरों ने युवक को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर जांच के लिए सैंपल भेज दिया है. युवक से किसी को भी मिलने पर रोक लगा दी है.

कोरोना वायरस.
कोरोना को लेकर संवेदीकरण बैठक.

हरदोई में मिला कोरोना का संदिग्ध मरीज, विदेश से आया था

कोरोना वायरस ग्रसित संदिग्ध मरीज मिलने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्वास्थ विभाग की टीम मौके पर पहुंची. युवक जर्मनी से लौटा है. उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. जांच के लिए स्वास्थ विभाग की टीम सैंपल लखनऊ भेजेगी. इस मामले में स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि एहतियातन युवक को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. युवक जर्मनी में एमटेक कर रहा है. वह अभी जर्मनी, ऑस्ट्रिया और कतर की यात्रा करके आया है.

मामले की जानकारी देते डीएम उज्जवल कुमार.

जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके शाक्य ने बताया कि एक युवक ऑस्ट्रिया, जर्मनी और कतर की यात्रा करके आया है. उसे एहतियात के तौर पर जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. इसका जांच सैंपल लखनऊ भेजा जाएगा. जांच सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद इस पूरे मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.

कन्नौज में कोरोना वायरस को लेकर बैठक

जिले में शुक्रवार को सीएमओ सभागार में दस्तक अभियान के तहत संवेदीकरण बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के लिए सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरुप ने चिकित्सा अधिकारियों और चिकित्सकों से कोरोना वायरस से बचाव, नियंत्रण और जांच सुविधाओं को लेकर चर्चा की. मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. के स्वरूप ने कहा कि किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण मिलते हैं तो स्क्रीनिंग के साथ उसे आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं.

कोरोना का संदिग्ध मरीज मिला.

आइसोलेशन वार्ड में रखा जाए. साथ ही ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आमजन न आएं. संक्रमण विशेषज्ञ डॉ. आतिफ ने बताया कि विदेश से लौटने के बाद यदि किसी व्यक्ति को अचानक बुखार, खांसी और सांस लेने में परेशानी है तो उसे तत्काल जांच करानी चाहिए. कोरोना के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. जारी नंबर 18001805145 है.

आजमगढ़ में मिला कोरोना का संदिग्ध मरीज.

महराजगंज में कोरोना वायरस को लेकर न्यू एडवायजरी जारी

कोरोना वायरस से सरकार सतर्क है. भारत सरकार ने विदेशियों के आवागमन के संबंध में नया दिशा-निर्देश जारी किया है. इस निर्देश के तहत यूपी के महराजगंज जिले के सोनौली और ठूठीबारी बॉर्डर से भारत में प्रवेश करने वाले विदेशी नागरिकों का वीजा निलंबित कर दिया गया है. यह निलंबन 15 अप्रैल तक जारी रहेगा. केंद्र सरकार की ओर से जारी आदेश में डिप्लोमेट,ऑफिशियल और संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से जुड़े लोगों को इस दायरे से बाहर रखा गया है, जबकि नेपाल और भूटान के नागरिकों पर कोई रोक नहीं है, लेकिन जांच उनकी भी है. जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने बताया कि जो भी लैंड बॉर्डर है, वहां पर कोरोना वायरस को देखते हुए बिना स्क्रीनिंग के प्रवेश न दिया जाए. महराजगंज के सोनौली और ठूठीबारी बॉर्डर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्क्रीनिंग के लिए समुचित व्यवस्था की गई है.

सीआरपीएफ के स्थापना दिवस का कार्यक्रम रद्द.

चंदौली में सीआरपीएफ के स्थापना दिवस का कार्यक्रम रद्द

कोरोना का असर सीआरपीएफ के स्थापना दिवस कार्यक्रम पर भी पड़ा है. शाहपुरी स्थित 148वीं बटालियन मुख्यालय पर आयोजित सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए है. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए 81वां स्थापना दिवस पर आयोजित सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. इस दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 120 जवानों ने रक्तदान किया. सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर चंदौली के पुलिस उपमहानिरीक्षक दर्शन लाल गोला ने जवानों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि रक्त दान महादान है. इससे हम किसी जरूरतमंद की जान बचा सकते हैं. साथ ही रक्त दान से हमारा शरीर भी स्वस्थ रहता है. उन्होंने रक्त दान करने के लिए जवानों और अधिकारियों को प्रोत्साहित किया.

लखनऊ: कोरोना वायरस के चलते पूरे यूपी में डर का माहौल है. लोग भीड़ वाले इलाकों में जाने से बच रहे हैं. बीते शुक्रवार को यूपी में कोरोना के कई मामले देखने को मिले.

आजमगढ़ में कोरोना ने दी दस्तक

जिले में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. चक्रपानपुर स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज और सुपर फैसिलिटी अस्पताल में एक संदिग्ध मरीज के पहुंचने से अस्पताल में हडकंप मच गया. डॉक्टरों ने मरीज के सेंपल को जांच के लिए भेज दिया है. मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने तक मरीज आइसोलेशन वार्ड में ही रहेगा. मरीज जहानागंज थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है, जोकि तुर्की के स्टील प्लांट में सुपरवाइजर पद पर कार्यरत है. युवक होली की छुट्टी पर घर आया है. डॉक्टरों ने युवक को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर जांच के लिए सैंपल भेज दिया है. युवक से किसी को भी मिलने पर रोक लगा दी है.

कोरोना वायरस.
कोरोना को लेकर संवेदीकरण बैठक.

हरदोई में मिला कोरोना का संदिग्ध मरीज, विदेश से आया था

कोरोना वायरस ग्रसित संदिग्ध मरीज मिलने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्वास्थ विभाग की टीम मौके पर पहुंची. युवक जर्मनी से लौटा है. उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. जांच के लिए स्वास्थ विभाग की टीम सैंपल लखनऊ भेजेगी. इस मामले में स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि एहतियातन युवक को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. युवक जर्मनी में एमटेक कर रहा है. वह अभी जर्मनी, ऑस्ट्रिया और कतर की यात्रा करके आया है.

मामले की जानकारी देते डीएम उज्जवल कुमार.

जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके शाक्य ने बताया कि एक युवक ऑस्ट्रिया, जर्मनी और कतर की यात्रा करके आया है. उसे एहतियात के तौर पर जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. इसका जांच सैंपल लखनऊ भेजा जाएगा. जांच सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद इस पूरे मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.

कन्नौज में कोरोना वायरस को लेकर बैठक

जिले में शुक्रवार को सीएमओ सभागार में दस्तक अभियान के तहत संवेदीकरण बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के लिए सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरुप ने चिकित्सा अधिकारियों और चिकित्सकों से कोरोना वायरस से बचाव, नियंत्रण और जांच सुविधाओं को लेकर चर्चा की. मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. के स्वरूप ने कहा कि किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण मिलते हैं तो स्क्रीनिंग के साथ उसे आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं.

कोरोना का संदिग्ध मरीज मिला.

आइसोलेशन वार्ड में रखा जाए. साथ ही ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आमजन न आएं. संक्रमण विशेषज्ञ डॉ. आतिफ ने बताया कि विदेश से लौटने के बाद यदि किसी व्यक्ति को अचानक बुखार, खांसी और सांस लेने में परेशानी है तो उसे तत्काल जांच करानी चाहिए. कोरोना के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. जारी नंबर 18001805145 है.

आजमगढ़ में मिला कोरोना का संदिग्ध मरीज.

महराजगंज में कोरोना वायरस को लेकर न्यू एडवायजरी जारी

कोरोना वायरस से सरकार सतर्क है. भारत सरकार ने विदेशियों के आवागमन के संबंध में नया दिशा-निर्देश जारी किया है. इस निर्देश के तहत यूपी के महराजगंज जिले के सोनौली और ठूठीबारी बॉर्डर से भारत में प्रवेश करने वाले विदेशी नागरिकों का वीजा निलंबित कर दिया गया है. यह निलंबन 15 अप्रैल तक जारी रहेगा. केंद्र सरकार की ओर से जारी आदेश में डिप्लोमेट,ऑफिशियल और संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से जुड़े लोगों को इस दायरे से बाहर रखा गया है, जबकि नेपाल और भूटान के नागरिकों पर कोई रोक नहीं है, लेकिन जांच उनकी भी है. जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने बताया कि जो भी लैंड बॉर्डर है, वहां पर कोरोना वायरस को देखते हुए बिना स्क्रीनिंग के प्रवेश न दिया जाए. महराजगंज के सोनौली और ठूठीबारी बॉर्डर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्क्रीनिंग के लिए समुचित व्यवस्था की गई है.

सीआरपीएफ के स्थापना दिवस का कार्यक्रम रद्द.

चंदौली में सीआरपीएफ के स्थापना दिवस का कार्यक्रम रद्द

कोरोना का असर सीआरपीएफ के स्थापना दिवस कार्यक्रम पर भी पड़ा है. शाहपुरी स्थित 148वीं बटालियन मुख्यालय पर आयोजित सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए है. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए 81वां स्थापना दिवस पर आयोजित सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. इस दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 120 जवानों ने रक्तदान किया. सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर चंदौली के पुलिस उपमहानिरीक्षक दर्शन लाल गोला ने जवानों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि रक्त दान महादान है. इससे हम किसी जरूरतमंद की जान बचा सकते हैं. साथ ही रक्त दान से हमारा शरीर भी स्वस्थ रहता है. उन्होंने रक्त दान करने के लिए जवानों और अधिकारियों को प्रोत्साहित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.