ETV Bharat / state

लखनऊ: KGMU में कोरोना मरीज ने डॉक्टर पर किया हमला, वीडियो वायरल

यूपी की राजधानी लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में एक कोरोना मरीज ने अचानक से ड्यूटी पर कार्यरत डॉक्टर पर हमला बोल दिया. डॉक्टर तब तक कुछ समझ पाता मरीज ने उसे घायल कर दिया. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

KGMU में कोरोना मरीज ने डॉक्टर पर किया हमला.
KGMU में कोरोना मरीज ने डॉक्टर पर किया हमला.
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 10:55 AM IST

लखनऊ: राजधानी में जहां एक तरफ कोविड मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं इलाज से बड़ी संख्या में कोविड-19 ठीक भी हो रहे हैं, लेकिन कुछ मरीजों की हरकतें डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मियों को परेशान भी कर रही है. ऐसा ही एक मामला लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज का है. जहां कोविड-19 के लिए बनाए गए अस्पताल में भर्ती एक मरीज ने अचानक से ड्यूटी पर कार्यरत डॉक्टर पर हमला बोल दिया. डॉक्टर तब तक कुछ समझ पाता मरीज ने उसे घायल कर दिया.

KGMU में कोरोना मरीज ने डॉक्टर पर किया हमला.

यही नहीं मरीज ने दरवाजे के शीशे भी तोड़े और अस्पताल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. आधे घंटे तक मरीज की इन हरकतों से अफरा-तफरी का माहौल रहा और लोग चिल्लाते हुए भागते हुए दिखाई दिए. फिलहाल इस पूरे मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कोरोना मरीज ने डॉक्टर पर किया हमला
किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में बनाए गए आरएलसी कोविड-19 अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कोविड-19 के मरीज के व्यवहार में अचानक से परिवर्तन दिखाई दिया और उसने ड्यूटी पर तैनात एक डॉक्टर पर हमला कर दिया. मरीज के मारने से डॉक्टर को चोटें भी आई हैं. तो वहीं और कई चिकित्सा कर्मी भी मरीज से डरकर भागते हुए दिखाई दिए.

डॉक्टर और कई चिकित्सा कर्मियों ने गैलरी के दरवाजे को बंद करके अपने आपको सुरक्षित करने की कोशिश की. वहीं मरीज ने व्हीलचेयर से दरवाजे का शीशा भी तोड़ दिया, जिससे वहां भगदड़ का माहौल हो गया. लोग चीखने चिल्लाने लगे. काफी देर बाद मरीज को गार्ड की मदद से पकड़ कर काबू में लाया गया. फिलहाल उसके इस व्यवहार के पीछे क्या वजह है. यह तो जांच के बाद ही पता चल सकेगा.

वही इस प्रकरण में किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि जिस मरीज ने डॉक्टर पर हमला किया है. वह एक मानसिक रूप से बीमार कोविड मरीज है. अब उसका इलाज कर दिया गया है.

लखनऊ: राजधानी में जहां एक तरफ कोविड मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं इलाज से बड़ी संख्या में कोविड-19 ठीक भी हो रहे हैं, लेकिन कुछ मरीजों की हरकतें डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मियों को परेशान भी कर रही है. ऐसा ही एक मामला लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज का है. जहां कोविड-19 के लिए बनाए गए अस्पताल में भर्ती एक मरीज ने अचानक से ड्यूटी पर कार्यरत डॉक्टर पर हमला बोल दिया. डॉक्टर तब तक कुछ समझ पाता मरीज ने उसे घायल कर दिया.

KGMU में कोरोना मरीज ने डॉक्टर पर किया हमला.

यही नहीं मरीज ने दरवाजे के शीशे भी तोड़े और अस्पताल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. आधे घंटे तक मरीज की इन हरकतों से अफरा-तफरी का माहौल रहा और लोग चिल्लाते हुए भागते हुए दिखाई दिए. फिलहाल इस पूरे मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कोरोना मरीज ने डॉक्टर पर किया हमला
किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में बनाए गए आरएलसी कोविड-19 अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कोविड-19 के मरीज के व्यवहार में अचानक से परिवर्तन दिखाई दिया और उसने ड्यूटी पर तैनात एक डॉक्टर पर हमला कर दिया. मरीज के मारने से डॉक्टर को चोटें भी आई हैं. तो वहीं और कई चिकित्सा कर्मी भी मरीज से डरकर भागते हुए दिखाई दिए.

डॉक्टर और कई चिकित्सा कर्मियों ने गैलरी के दरवाजे को बंद करके अपने आपको सुरक्षित करने की कोशिश की. वहीं मरीज ने व्हीलचेयर से दरवाजे का शीशा भी तोड़ दिया, जिससे वहां भगदड़ का माहौल हो गया. लोग चीखने चिल्लाने लगे. काफी देर बाद मरीज को गार्ड की मदद से पकड़ कर काबू में लाया गया. फिलहाल उसके इस व्यवहार के पीछे क्या वजह है. यह तो जांच के बाद ही पता चल सकेगा.

वही इस प्रकरण में किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि जिस मरीज ने डॉक्टर पर हमला किया है. वह एक मानसिक रूप से बीमार कोविड मरीज है. अब उसका इलाज कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.