लखनऊ: यूपी में अब कोरोना की नई वैक्सीन (new corona vaccine) आएगी. इसकी दो के बजाए तीन डोज लगेंगी. इतना ही नहीं पहले वाली वैक्सीन जहां मांसपेशियों (इंट्रामस्कुलर) में लगाई जा रही है, वहीं नई वैक्सीन त्वचा की ऊपरी लेयर (इंट्राडर्मल) में लगेगी. केंद्र सरकार से 7 से 10 दिन में वैक्सीन राज्य को मिलने की उम्मीद है. एनएचएम में टीकाकरण कार्यक्रम प्रभारी डॉ मनोज शुक्ला के मुताबिक यूपी में आपूर्ति होने वाली नई वैक्सीन जाइकोव-डी होगी.
निडिल की चुभन से मिलेगा छुटकारा
एनएचएम में टीकाकरण कार्यक्रम प्रभारी डॉ मनोज शुक्ला ने इस नई वैक्सीन को लेकर जानकारी दी. उनके मुताबिक यूपी में आपूर्ति होने वाली नई वैक्सीन का नाम जाइकोव-डी है. यह एक खास एप्लीकेटर से लगाई जाएगी. यह एप्लीकेटर गन की तरह होगा. इसमें निडिल के जरिये वैक्सीन नहीं लगेगी. एप्लीकेटर में प्री फील्ड कार्ट्रेज होगा. इसमें ही वैक्सीन भरी होगी, जिसे प्रेशर से त्वचा पर पंच कर दिया जाएगा. यह वैक्सीन 30 दिन के अंतराल में तीन बार लगेगी. एक बार में .2 एमएल डोज दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें- केंद्र ने जाइडस कैडिला के सुई-रहित टीके की एक करोड़ खुराक खरीदने के दिए आदेश