लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक 15 मरीज सामने आए हैं. हालांकि सभी मरीजों को बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं आइसोलेटेड वार्ड में रखकर दी जा रही हैं. गाजियाबाद में 2 नए मरीज सामने आने के बाद कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 15 हो गई है.
गाजियाबाद में इन दोनों मरीजों के पॉजिटिव होने के बाद आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है, जहां उन्हें डॉक्टरों द्वारा उचित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं. इन दोनों मरीजों में बीते दिनों कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे. इन दोनों मरीजों के सैंपल पॉजिटिव आने के बाद मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.
डॉक्टरों की टीम मरीजों की लगातार निगरानी कर रही है. पॉजिटिव आये मरीजों के संपर्क में आए सभी लोगों को कड़ी निगरानी में रखा गया है. उनसे किसी को भी मिलने नहीं दिया जा रहा है. हालांकि मरीज को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
आगरा में कोरोना के तीन मरीज हुए स्वस्थ, किए गए डिस्चार्ज
कोराना के बढ़ रहे मरीजों की संख्या के बीच आगरा से राहत की खबर आई है. आगरा में बीते दिनों 8 मरीज कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं इनमें से 3 मरीजों को ठीक करके रिकवर कर लिया गया है. इन सभी मरीजों को डॉक्टरों द्वारा बेहतर चिकित्सा देते हुए डिस्चार्ज भी कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- कोरोना का खौफ : 372 सालों में दूसरी बार 15 दिन के लिए बंद हुआ ताजमहल