ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमित पूर्व राज्यपाल केसरीनाथ पीजीआई में भर्ती

यूपी के लखनऊ में शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल और भाजपा नेता केसरीनाथ त्रिपाठी को पीजीआई में भर्ती कराया गया है. केसरीनाथ त्रिपाठी की दो दिन पहले कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी.

पूर्व राज्यपाल और भाजपा नेता केसरीनाथ त्रिपाठी
पूर्व राज्यपाल और भाजपा नेता केसरीनाथ त्रिपाठी
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 1:11 AM IST

लखनऊः पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल और भाजपा नेता केसरीनाथ त्रिपाठी को पीजीआई में भर्ती कराया गया है. पूर्व राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है, जिसके चलते उन्हें शुक्रवार को पीजीआई अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. दो दिन पहले पूर्व राज्यपाल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. रिपोर्ट पॉजिटिव होने के बाद वह अपने प्रयागराज स्थित आवास पर आइसोलेशन में चल रहे थे. शुक्रवार को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया गया है.

प्रदेश में 871 नए संक्रमण के मामले, रिकवरी रेट 96.2%
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को 871 कोविड-19 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. जिनमें 1263 कोविड-19 संक्रमण के मरीज ठीक हुए हैं. उत्तर प्रदेश में कुल 13,823 कोरोना वायरस के एक्टिव केस हैं और रिकवरी रेट 96.21% है.

राजधानी में मिले 73 नए मामले
प्रदेश की राजधानी में 73 नए कोविड-19 संक्रमण के मामले मिले हैं. वहीं दो लोगों की मौत हुई है. जिन लोगों की मौत हुई है, वह प्रयागराज व बलिया के हैं. दोनों मरीजों का राजधानी में इलाज चल रहा था. राजधानी में सबसे ज्यादा मामले इंदिरा नगर क्षेत्र में मिले हैं. इंदिरा नगर में 18, गोमती नगर में 11, आलमबाग में 13, रायबरेली में 10, हजरतगंज में 11, ठाकुरगंज में 10 कोविड-19 संक्रमण के मरीज पाए गए हैं.

कोविड-19 को लेकर होगा ड्राइ रन
उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. प्रत्येक जिले में कोरोना वायरस वैक्सीन स्टोर सेंटर बनाए गए हैं. कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर अब तक क्या तैयारियां की गई हैं और इसे किस तरह से जमीन पर उतारा जाएगा. इसको लेकर शनिवार को राजधानी लखनऊ के छह अस्पतालों में ड्राइ रन किया जाएगा. पांच जनवरी को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में पांच स्थानों पर ड्राइ रन किया जाएगा. जिसमें यह देखा जाएगा कि किस तरह से कोविड-19 का काम किया जाएगा.

28 दिन का होगा क्वारेंटाइन
ब्रिटेन से वापस आए कोरोना वायरस संक्रमित का 28 दिन के लिए क्वारेंटाइन रखा जाएगा. इन्हें होम आइसोलेशन की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाएगी. देवेंद्र नेगी ने बताया कि हमारा प्रयास है कि नए वेरिएंट को फैलने से रोका जाए. जिसके लिए संक्रमित को अस्पताल में 28 दिन के लिए आइसोलेट किया जा रहा है.

लखनऊः पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल और भाजपा नेता केसरीनाथ त्रिपाठी को पीजीआई में भर्ती कराया गया है. पूर्व राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है, जिसके चलते उन्हें शुक्रवार को पीजीआई अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. दो दिन पहले पूर्व राज्यपाल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. रिपोर्ट पॉजिटिव होने के बाद वह अपने प्रयागराज स्थित आवास पर आइसोलेशन में चल रहे थे. शुक्रवार को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया गया है.

प्रदेश में 871 नए संक्रमण के मामले, रिकवरी रेट 96.2%
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को 871 कोविड-19 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. जिनमें 1263 कोविड-19 संक्रमण के मरीज ठीक हुए हैं. उत्तर प्रदेश में कुल 13,823 कोरोना वायरस के एक्टिव केस हैं और रिकवरी रेट 96.21% है.

राजधानी में मिले 73 नए मामले
प्रदेश की राजधानी में 73 नए कोविड-19 संक्रमण के मामले मिले हैं. वहीं दो लोगों की मौत हुई है. जिन लोगों की मौत हुई है, वह प्रयागराज व बलिया के हैं. दोनों मरीजों का राजधानी में इलाज चल रहा था. राजधानी में सबसे ज्यादा मामले इंदिरा नगर क्षेत्र में मिले हैं. इंदिरा नगर में 18, गोमती नगर में 11, आलमबाग में 13, रायबरेली में 10, हजरतगंज में 11, ठाकुरगंज में 10 कोविड-19 संक्रमण के मरीज पाए गए हैं.

कोविड-19 को लेकर होगा ड्राइ रन
उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. प्रत्येक जिले में कोरोना वायरस वैक्सीन स्टोर सेंटर बनाए गए हैं. कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर अब तक क्या तैयारियां की गई हैं और इसे किस तरह से जमीन पर उतारा जाएगा. इसको लेकर शनिवार को राजधानी लखनऊ के छह अस्पतालों में ड्राइ रन किया जाएगा. पांच जनवरी को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में पांच स्थानों पर ड्राइ रन किया जाएगा. जिसमें यह देखा जाएगा कि किस तरह से कोविड-19 का काम किया जाएगा.

28 दिन का होगा क्वारेंटाइन
ब्रिटेन से वापस आए कोरोना वायरस संक्रमित का 28 दिन के लिए क्वारेंटाइन रखा जाएगा. इन्हें होम आइसोलेशन की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाएगी. देवेंद्र नेगी ने बताया कि हमारा प्रयास है कि नए वेरिएंट को फैलने से रोका जाए. जिसके लिए संक्रमित को अस्पताल में 28 दिन के लिए आइसोलेट किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.