लखनऊ: कोरोना संक्रमण के मौजूदा हालातों को देखते हुए लखनऊ जिला प्रशासन की तरफ से तीन कोरोना हेल्पलाइन नंबर (Corona helpline number) जारी किए गए हैं. जिला प्रशासन का दावा है कि कोर्ट से जुड़ी हुई हर संभव मदद इन नंबरों पर उपलब्ध होगी. इन नंबरों पर 24 घंटे सातों दिन कभी भी फोन किया जा सकता है.
ये हैं हेल्पलाइन नंबर
1. चिकित्सकीय परामर्श के लिए हेलो डॉक्टर सेवा : 0522-3515700
2. ग्रसित रोगी की भर्ती तथा अन्य समस्या के लिए : 0522-4523000
3. पोस्ट कोविड मरीजों के परामर्श के लिए: 0522-4523023
राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण (Corona cases in Lucknow) की रफ्तार पिछली लहर से ज्यादा है. सोमवार को करीब 1155 नए मामले सामने आई है. वहीं, रविवार को 1115 नए मामले दर्ज किए गए थे. इसको देखते हुए जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है. जिला प्रशासन की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही, बचाव के लिए आवश्यक बिंदुओं पर ध्यान देने को कहा गया है.
बचाव के लिए इसका रखें ध्यान
1. सामाजिक दूरी का पालन करें.
2. मास्क का प्रयोग करें.
3 . भीड़-भाड़ में जाने से बचें.
4. कोविड टीका ही कोविड से बचाव का प्रमुख साधन है. इसलिए अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर तत्काल अपना टीकाकरण कराएं तथा अपने निकट संबंधियों एवं परिजनों को टीका लगाने के लिए प्रेरित करें.
5. सर्दी-जुकाम, गले में खराश, बुखार आदि के लक्षण होने पर तत्काल अपने नजदीकी राजकीय चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (नगरीय / ग्रामीण) से कोविड टेस्टिंग कराएं तथा अपने को आइसोलेट कर लें.
6. हमेशा साबुन या सेनिटाइजर से हाथों को साफ रखें.
वैक्सीनेशन ने पकड़ी रफ्तार
लखनऊ में वैक्सीनेशन (Corona Vaccination in Lucknow) के कार्य को भी तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है. इसके मद्देनजर स्कूल कॉलेजों में वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है. सोमवार को एसकेडी एकेडमी के राजाजीपुरम शाखा से लेकर शहर के कई अन्य स्कूलों में बच्चों को वैक्सीन दी गई. जिला प्रशासन का दावा है कि कई स्कूल कॉलेजों में इस तरह का कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है. जल्द से जल्द 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के वैक्सीनेशन के कार्य को पूरा कर लिया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप