ETV Bharat / state

कोरोना महामारी में विटामिन C से भरपूर फलों के दाम में उछाल - कोविड 19

राजधानी लखनऊ में विटामिन सी से भरपूर फलों के दाम में इजाफा हुआ है. कीवी, नींबू ,संतरा, मौसमी और सेब जैसे फलों के दाम में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ये फल 150 से लेकर 250 रुपये किलो तक बिक रहे हैं.

कोरोना महामारी में विटामिन C से भरपूर फलों के दाम में उछाल
कोरोना महामारी में विटामिन C से भरपूर फलों के दाम में उछाल
author img

By

Published : May 3, 2021, 8:26 PM IST

लखनऊ: पूरे देश में कोरोना महामारी से लोग परेशान हैं. कोरोना मरीज बेड और ऑक्सीजन के अभाव में हर रोज दम तोड़ रहे हैं, जिससे मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. वहीं जो लोग कोविड-19 संक्रमण से बचे हुए हैं वह अपनी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं, जिनमें आयुर्वेदिक औषधियों से लेकर विटामिन सी से भरपूर फल भी शामिल हैं.

कोरोना महामारी में विटामिन C से भरपूर फलों के दाम में उछाल


विटामिन सी से भरपूर है ये फल लेकिन खरीदते ही लगा झटका

राजधानी लखनऊ में कोरोना की इस महामारी में दुकानदार और फल व्यापारियों ने इस आपदा को अवसर में बदल दिया है. बाजार में खाने-पीने के दाम में जहां बढ़ोतरी हुई है तो वहीं विटामिन सी से भरपूर फलों के दाम भी आसमान छूने लगे हैं. इन फलों की बढ़ती की मांग का फायदा भी दुकानदार उठाने लगे हैं .

प्रतिरोधक क्षमता के लिए बड़े काम के हैं ये फल

विटामिन सी ऐसे फलों में पाया जाता है जो खट्टे होते हैं और ऐसे फलों फलों की मांग इस महामारी में तेजी से बढ़ी है. सबसे ज्यादा बाजार में संतरा और नींबू बिक रहा है. वहीं मौसमी और नारियल की मांग में भी काफी इजाफा हुआ है. लेकिन अब इन फलों की आवक कमजोर होने से लोगों को इसके फायदे के साथ-साथ जेब भी ढीली करनी पड़ रही है.

राजधानी के सीतापुर फल मंडी में फल के बड़े व्यापारी बलदेव गुलाटी बताते हैं कि इन खट्टे फलों की आवक कमजोर है और मांग बहुत ज्यादा है. ऐसी स्थिति में फल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं और अभी इन फलों के दामों में कोई कमी आने की उम्मीद नहीं है.

जानिए फलों के नाम

फल दाम (रुपये प्रति किलो)
आम100-110 KG
सन्तरा 150-170 KG
मौसमी170 kg
कीवी 50 पीस
नींबू160 kg
सेब200 से 250 kg

क्या कहते हैं दुकानदार

राजधानी लखनऊ में फल बेचने वाले दुकानदार हरिप्रसाद बताते हैं कि नारियल के दामों में जबरदस्त इजाफा आया है, क्योंकि नारियल को लोग बड़े पैमाने पर प्रयोग कर रहे हैं . ऐसे में 25 से 30 रुपये में बिकने वाला नारियल अब 50 से 60 रुपये में बिक रहा है.

लखनऊ: पूरे देश में कोरोना महामारी से लोग परेशान हैं. कोरोना मरीज बेड और ऑक्सीजन के अभाव में हर रोज दम तोड़ रहे हैं, जिससे मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. वहीं जो लोग कोविड-19 संक्रमण से बचे हुए हैं वह अपनी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं, जिनमें आयुर्वेदिक औषधियों से लेकर विटामिन सी से भरपूर फल भी शामिल हैं.

कोरोना महामारी में विटामिन C से भरपूर फलों के दाम में उछाल


विटामिन सी से भरपूर है ये फल लेकिन खरीदते ही लगा झटका

राजधानी लखनऊ में कोरोना की इस महामारी में दुकानदार और फल व्यापारियों ने इस आपदा को अवसर में बदल दिया है. बाजार में खाने-पीने के दाम में जहां बढ़ोतरी हुई है तो वहीं विटामिन सी से भरपूर फलों के दाम भी आसमान छूने लगे हैं. इन फलों की बढ़ती की मांग का फायदा भी दुकानदार उठाने लगे हैं .

प्रतिरोधक क्षमता के लिए बड़े काम के हैं ये फल

विटामिन सी ऐसे फलों में पाया जाता है जो खट्टे होते हैं और ऐसे फलों फलों की मांग इस महामारी में तेजी से बढ़ी है. सबसे ज्यादा बाजार में संतरा और नींबू बिक रहा है. वहीं मौसमी और नारियल की मांग में भी काफी इजाफा हुआ है. लेकिन अब इन फलों की आवक कमजोर होने से लोगों को इसके फायदे के साथ-साथ जेब भी ढीली करनी पड़ रही है.

राजधानी के सीतापुर फल मंडी में फल के बड़े व्यापारी बलदेव गुलाटी बताते हैं कि इन खट्टे फलों की आवक कमजोर है और मांग बहुत ज्यादा है. ऐसी स्थिति में फल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं और अभी इन फलों के दामों में कोई कमी आने की उम्मीद नहीं है.

जानिए फलों के नाम

फल दाम (रुपये प्रति किलो)
आम100-110 KG
सन्तरा 150-170 KG
मौसमी170 kg
कीवी 50 पीस
नींबू160 kg
सेब200 से 250 kg

क्या कहते हैं दुकानदार

राजधानी लखनऊ में फल बेचने वाले दुकानदार हरिप्रसाद बताते हैं कि नारियल के दामों में जबरदस्त इजाफा आया है, क्योंकि नारियल को लोग बड़े पैमाने पर प्रयोग कर रहे हैं . ऐसे में 25 से 30 रुपये में बिकने वाला नारियल अब 50 से 60 रुपये में बिक रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.