ETV Bharat / state

प्रदेश में कोरोना का असर जारी, 21 नए मरीज मिले - lucknow news in hindi

लखनऊ में कोरोना फिर से पैर पसारने लगा है. प्रदेश में कोरोना के नए 21 केस मिले हैं. सबसे ज्यादा नोएडा में कोरोना के मरीज पाए गए हैं. इसके चलते सीएम योगी ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया है.

21 नए कोरोना मरीज
21 नए कोरोना मरीज
author img

By

Published : Apr 17, 2022, 1:04 PM IST

लखनऊ: प्रदेश में कोरोना के 21 नए मरीज मिले है. यूपी में कोरोना का प्रसार एक बार फिर से तेज होने लगा है. नोएडा में सबसे ज्यादा कोरोना के केस मिले हैं. वहीं, सीएम योगी ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया है. साथ ही दूसरे राज्यों के सीमावर्ती इलाकों में खास ध्यान रखने की हिदायत दी गई है. राजधानी में डेंगू, मलेरिया, इंसेफ्लाइटिस से निपटने के लिए हेल्थ टीम को सतर्क किया गया.

17 दिसम्बर को गाजियाबाद में दो मरीजों में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई थी. यह दोनों मरीज महाराष्ट्र से आए थे. वहीं, 25 दिसम्बर को रायबरेली की महिला में ओमीक्रोन वेरिएंट पाया गया था. यह महिला अमेरिका से आई थी. वहीं, 4 जनवरी को कोरोना के 23 नए मरीज मिले थे. अब तक कुल 526 सैम्पल की जीन सिक्वेंसिंग की गई है. इसमें 359 ओमीक्रोन के मरीज पाए गए हैं.

शाहजहांपुर सिंचाई विभाग में भर्ती घोटाले पर कार्रवाई, चार अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज


केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी और मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश दिए गए. राज्य में जनवरी की शुरुआत में तीसरी लहर पीक पर थी. इस दौरान एक लाख 16 हजार 366 एक्टिव केस थे. वहीं, अब फिर से 507 कोरोना के एक्टिव केस हो गए हैं. अस्पतालों में 551 ऑक्सीजन प्लांट शुरू किए गए हैं. इनके संचालन के लिए आईटीआई के पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: प्रदेश में कोरोना के 21 नए मरीज मिले है. यूपी में कोरोना का प्रसार एक बार फिर से तेज होने लगा है. नोएडा में सबसे ज्यादा कोरोना के केस मिले हैं. वहीं, सीएम योगी ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया है. साथ ही दूसरे राज्यों के सीमावर्ती इलाकों में खास ध्यान रखने की हिदायत दी गई है. राजधानी में डेंगू, मलेरिया, इंसेफ्लाइटिस से निपटने के लिए हेल्थ टीम को सतर्क किया गया.

17 दिसम्बर को गाजियाबाद में दो मरीजों में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई थी. यह दोनों मरीज महाराष्ट्र से आए थे. वहीं, 25 दिसम्बर को रायबरेली की महिला में ओमीक्रोन वेरिएंट पाया गया था. यह महिला अमेरिका से आई थी. वहीं, 4 जनवरी को कोरोना के 23 नए मरीज मिले थे. अब तक कुल 526 सैम्पल की जीन सिक्वेंसिंग की गई है. इसमें 359 ओमीक्रोन के मरीज पाए गए हैं.

शाहजहांपुर सिंचाई विभाग में भर्ती घोटाले पर कार्रवाई, चार अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज


केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी और मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश दिए गए. राज्य में जनवरी की शुरुआत में तीसरी लहर पीक पर थी. इस दौरान एक लाख 16 हजार 366 एक्टिव केस थे. वहीं, अब फिर से 507 कोरोना के एक्टिव केस हो गए हैं. अस्पतालों में 551 ऑक्सीजन प्लांट शुरू किए गए हैं. इनके संचालन के लिए आईटीआई के पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.