ETV Bharat / state

कोरोना ने बेहाल किया हाल, प्रदेश में आज मिले 700 नए मरीज

यूपी में कोरोना वायरस की रफ्तार बढ़ती जा रही है. हर रोज मरीजों का रिकॉर्ड टूट रहा है. स्थिति यह है कि पहली मार्च की अपेक्षा 10 अप्रैल सुबह तक 24 गुना कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं. शनिवार सुबह 700 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है.

कोरोना ने बेहाल किया हाल
कोरोना ने बेहाल किया हाल
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 9:00 AM IST

Updated : Apr 10, 2021, 9:36 AM IST

लखनऊ: सूबे के 75 जनपदों में कोरोना वायरस का प्रकोप दिनों दिन बढ़ रहा है. कोरोना के मामलों में चार जनपद टॉप पर हैं. प्रदेश के कुल मरीजों के 50 फीसदी मरीज इन चार जनपदों के ही हैं. स्थिति यह है कि गत वर्ष 11 सितम्बर को राज्य में सर्वाधिक मरीज 7,103 पाए गए थे. वहीं इस वर्ष गुरुवार को सर्वाधिक 8,490 मरीज पाए गए हैं. इस दौरान 39 मरीजों की मौत हो गई. शुक्रवार को प्रदेश भर में 9,695 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई साथ ही 37 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई.

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राजधानी के अस्पतालों में बेड फुल हो चुके हैं. गंभीर मरीजों की कोविड आईसीयू में शिफ्टिंग नहीं हो पा रही है. स्थिति यह है कि मार्च माह में राज्य में जहां कोरोना के सक्रिय मामले सिर्फ 2000 के करीब थे, वहीं नौ अप्रैल को बढ़कर ये संख्या 48,306 हो गई है. शनिवार सुबह 700 मरीज और हो गए हैं. सामने आया है 41 दिनों में 24 गुना से ज्यादा तेज वायरस फैल रहा है.

लखनऊ में सर्वाधिक प्रकोप
राज्य के चार जनपदों लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी में तो कोरोना ने कोहराम मचाया है. प्रदेश के कुल मरीजों के 50 फीसद मरीज चार जनपदों के ही हैं. वहीं मौतें भी इन्हीं चार जिलों में सर्वाधिक हैं. लखनऊ में शुक्रवार को 2,934 मरीज मिले. वर्ष 2021 में लखनऊ में सबसे ज्यादा 14 मौतें एक दिन में हुई हैं. वहीं शुक्रवार को कानपुर नगर में 522, प्रयागराज में 1016, वाराणसी में 845, गौतमबुद्ध नगर में 225 मरीज पाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- यूपी में टूटा रिकॉर्डः 24 घंटे में 9,695 कोरोना मरीज मिले और 37 की मौत

मरीजों की रिकवरी रेट घटी
गंभीर मरीजों की संख्या बढ़ने से कोरोना रिकवरी रेट घट गई है. ऐसे में प्रदेश भर में जहां गुरुवार को 1084 मरीजों ने वायरस को मात दी, वहीं शुक्रवार को 583 ने ही वायरस को हराने में कामयाबी हासिल की. अब तक 9039 मरीज मौत के शिकार हो चुके हैं.

कैसे बढ़ा प्रकोप

दिनमरीज मौत
चार अप्रैल416431
पांच अप्रैल3,99913
छह अप्रैल 5,92830
सात अप्रैल6,02340
आठ अप्रैल 8,49039
नौ अप्रैल9,69537

लखनऊ: सूबे के 75 जनपदों में कोरोना वायरस का प्रकोप दिनों दिन बढ़ रहा है. कोरोना के मामलों में चार जनपद टॉप पर हैं. प्रदेश के कुल मरीजों के 50 फीसदी मरीज इन चार जनपदों के ही हैं. स्थिति यह है कि गत वर्ष 11 सितम्बर को राज्य में सर्वाधिक मरीज 7,103 पाए गए थे. वहीं इस वर्ष गुरुवार को सर्वाधिक 8,490 मरीज पाए गए हैं. इस दौरान 39 मरीजों की मौत हो गई. शुक्रवार को प्रदेश भर में 9,695 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई साथ ही 37 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई.

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राजधानी के अस्पतालों में बेड फुल हो चुके हैं. गंभीर मरीजों की कोविड आईसीयू में शिफ्टिंग नहीं हो पा रही है. स्थिति यह है कि मार्च माह में राज्य में जहां कोरोना के सक्रिय मामले सिर्फ 2000 के करीब थे, वहीं नौ अप्रैल को बढ़कर ये संख्या 48,306 हो गई है. शनिवार सुबह 700 मरीज और हो गए हैं. सामने आया है 41 दिनों में 24 गुना से ज्यादा तेज वायरस फैल रहा है.

लखनऊ में सर्वाधिक प्रकोप
राज्य के चार जनपदों लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी में तो कोरोना ने कोहराम मचाया है. प्रदेश के कुल मरीजों के 50 फीसद मरीज चार जनपदों के ही हैं. वहीं मौतें भी इन्हीं चार जिलों में सर्वाधिक हैं. लखनऊ में शुक्रवार को 2,934 मरीज मिले. वर्ष 2021 में लखनऊ में सबसे ज्यादा 14 मौतें एक दिन में हुई हैं. वहीं शुक्रवार को कानपुर नगर में 522, प्रयागराज में 1016, वाराणसी में 845, गौतमबुद्ध नगर में 225 मरीज पाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- यूपी में टूटा रिकॉर्डः 24 घंटे में 9,695 कोरोना मरीज मिले और 37 की मौत

मरीजों की रिकवरी रेट घटी
गंभीर मरीजों की संख्या बढ़ने से कोरोना रिकवरी रेट घट गई है. ऐसे में प्रदेश भर में जहां गुरुवार को 1084 मरीजों ने वायरस को मात दी, वहीं शुक्रवार को 583 ने ही वायरस को हराने में कामयाबी हासिल की. अब तक 9039 मरीज मौत के शिकार हो चुके हैं.

कैसे बढ़ा प्रकोप

दिनमरीज मौत
चार अप्रैल416431
पांच अप्रैल3,99913
छह अप्रैल 5,92830
सात अप्रैल6,02340
आठ अप्रैल 8,49039
नौ अप्रैल9,69537
Last Updated : Apr 10, 2021, 9:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.