लखनऊ: जिले में कला और शिल्प महाविद्यालय के छात्र लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों को चित्र के माध्यम से जागरूक कर रहे हैं. कलाकार राकेश प्रभाकर, सूर्यदीप यादव, धीरेंद्र प्रताप, शांति स्वरूप ने मनकामेश्वर मंदिर के विभिन्न क्षेत्रों में चित्र बनाकर लोगों से अपने घरों में रहने और प्रधानमंत्री के कही हुई बातों को मानने की अपील की.
दीवार पर इन चित्रों से छात्रों ने संदेश दिया है कि घरों में रहकर, हाथ धोकर, सोशल डिस्टेंस बनाकर ही कोरोना से बचाव किया जा सकता है. छात्र इस प्रकार की पेंटिंग से लोगों को ना केवल जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं, बल्कि उन्हें पेंटिंग की तरफ आकर्षित भी कर रहे हैं.