लखनऊ: राजधानी स्थित पुलिस लाइन में आरक्षी दीक्षांत परेड समारोह-2019 का आयोजन किया गया. इस परेड दीक्षांत समारोह में कुल 677 महिला आरक्षी ने परेड में हिस्सा लिया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाहन पर सवार होकर परेड का निरीक्षण किया. लखनऊ पुलिस लाइन से 388 महिला आरक्षी शामिल हुईं. वहीं इस समारोह में 289 आरक्षी महिलाएं सीतापुर पुलिस लाइन से शामिल हुईं.
- पुलिस लाइन में दीक्षांत परेड का आयोजन किया गया.
- इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहे.
- कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला पुलिसकर्मियों की सलामी ली.
- कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी के साथ डीजीपी ओपी सिंह भी मौजूद रहे.
इन्हें मिला पुरस्कार
- प्रथम पुरस्कार महिला आरक्षी जया तिवारी को मिला.
- महिला आरक्षी अंजली पांडे को दूसरा पुरस्कार मिला.
- महिला आरक्षी आरती सिंह को तीसरा पुरस्कार मिला.
- चौथा पुरस्कार महिला आरक्षी क्षमा सिंह को मिला.
इसे भी पढ़ें - लखनऊ: सीएम योगी ने राम मंदिर निर्माण के लिए हर परिवार से मांगे 11 रुपये और शिला
पुलिस व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए और पुलिस कर्मियों की भर्ती के लिए योगी सरकार ने पिछले दो सालों में बहुत कुछ सोचा और पूरा भी किया है. मैं इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद करता हूं.
- ओपी सिंह, डीजीपी