लखनऊः ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ का दीक्षांत समारोह 22 मार्च को होगा. कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में दीक्षांत समारोह संबंधित बैठक का आयोजन किया गया. दीक्षांत समारोह में 83 विद्यार्थी मेडल प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा 734 डिग्री दी जाएंगी. इसके साथ ही 44 विद्यार्थियों को डिप्लोमा की उपाधि दी जाएगी. समारोह में 20 स्कूली बच्चे भी सम्मिलित होंगे. जिन्हें विश्वविद्यालय द्वारा उपहार दिये जाएंगे.
कुलपति ने शनिवार को बैठक कर दीक्षांत की तैयारी से संबंधित जानकारी ली. उन्होंने बताया कि सोमवार से इस संबंध में लगातार बैठक की जाएगी. जिससे दीक्षांत समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा सके. उन्होंने ये भी कहा कि दूर दराज के मेडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए ये व्यवस्था की जानी चाहिए कि वो दीक्षांत समारोह में ऑनलाइन माध्यम से जुड़ सकें.
ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह बीते दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित था. लेकिन तत्कालीन कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने अपरिहार्य कारणों के चलते इसे स्थगित किये जाने की घोषणा कर दी थी. ये विश्वविद्यालय का छठवां दीक्षांत समारोह होगा.
इसे भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने चाचा पर जताया भरोसा, बना सकते हैं विरोधी दल के नेता
ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय एवं एचडीएफसी बैंक के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किये गये. इस समझौते का नाम केमसीएलयू ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फॉर एकेडमिक लर्निंग (कोपल) रखा गया है. इस संबंध में विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी प्रवीण कुमार त्रिपाठी एवं कुलसचिव संजय कुमार एवं एचडीएफसी के तकनीकी सलाहकार गिरीश ने एमओयू पर हस्ताक्षर किये. कुलसचिव ने बताया कि आने वाले समय में इससे विश्वविद्यालय एवं छात्रों को बहुत लाभ होगा.