लखनऊः महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय में चौथा दीक्षांत समारोह 8 जनवरी को आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक मौजूद रहेंगे. विवि के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल ने बताया कि समारोह में पीएचडी, एमफिल, यूजी के स्टूडेंट्स को स्वर्ण पदक व उपाधि देकर सम्मानित किया जाएगा.
कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो. कमलेश दत्त त्रिपाठी करेंगे. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में वर्धा के सांसद रामदास तडस और महाराष्ट्र सरकार के पशु संवर्धन मंत्री सुनील केदार वर्चुअल जुड़ेंगे. वहीं, समारोह में दीक्षांत उपदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल देंगे.
54 स्टूडेंट्स को मिलेंगे स्वर्ण पदक
प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल ने बताया कि समारोह में 54 स्टूडेंट्स को स्वर्ण पदक दिए जाएंगे. इसके अलावा 797 स्नातक के स्टूडेंट्स को उपाधि दी जाएगी. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा सुबह 11 बजे डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी भवन में आयोजित होगा. यह कार्यक्रम पूरी तरह से ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा. इस दौरान मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक विश्वविद्यालय की ओर से प्रकाशित पुस्तकों का लोकार्पण भी करेंगे.