लखनऊ: राजधानी के गुडंबा थाना क्षेत्र स्थित कुर्सी रोड के पारा गांव, पोस्ट जुगौली में मौजूदा प्रधान मोहम्मद शकील और मतीन और मौजूदा प्रधान प्रत्याशी के कार्यकर्ता सोमवार की शाम आमने-सामने आ गए. बताया गया है कि होली मिलने जाने के दौरान दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और विवाद शुरू हो गया.
दूसरे पक्ष के प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं ने मौजूदा प्रधान के घर का घेराव करना चाहा. इसी दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर हटाने का प्रयास किया. इस पर प्रत्याशी पक्ष के कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोकझोंक हो गई. इसके बाद पुलिस ने समाझाकर मामला शांत कराया. पुलिस दोनों पक्षों के शिकायती पत्र के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ेंः 9 पत्रकारों समेत 13 सौ से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित, 5 की मौत
'तहरीर के आधार पर की जा रही कार्रवाई'
इस मामले पर गुडंबा थानाध्यक्ष फरीद अहमद का कहना है कि पारा गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. उन्होंने बताया कि मौके पर स्थिति सामान्य है. किसी तरह का कोई तनावपूर्ण माहौल नहीं है. दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर प्राप्त की गई है. केस दर्ज कर मामले पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.