ETV Bharat / state

निकाय चुनाव के लिए कंट्रोल रूम तैयार, शिकायतों के लिए टोल फ्री नम्बर जारी

राजधानी में निकाय चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम किये गये हैं. जिला प्रशासन व पुलिस ने कंट्रोल रूम की स्थापना की है.

A
A
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 9:50 AM IST

लखनऊ : निकाय चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल कर दिए गए हैं. शुक्रवार को उम्मीदवारों को चिन्ह का बंटवारा कर दिया जाएगा. राजधानी लखनऊ में निकाय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली है. निकाय चुनाव के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न हो इसके लिए जिला प्रशासन व पुलिस ने संयुक्त रूप से कंट्रोल रूम की स्थापना की है, साथ ही जिला प्रशासन की ओर से टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं. ऐसे में यदि चुनाव के दौरान कहीं पर अव्यवस्था होती है तो फिर इन नंबरों पर शिकायत कर कार्रवाई की जा सकती है. साथ ही निकाय चुनाव को लेकर 8 स्ट्रांग रूम तैयार किए गए हैं. एडीएम प्रशासन विपिन मिश्रा ने बताया कि 'जिला प्रशासन की ओर से टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं, ऐसे में अगर कहीं अव्यवस्था है तो फिर टोल फ्री नंबर 0522 2611117, 0522 2611118 व 0522 2611119 पर शिकायत की जा सकती है.'


सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम : निकाय चुनाव के लिए जहां एक ओर निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन सक्रिय नजर आ रहा है तो वहीं दूसरी ओर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 'चुनाव के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न होने पाए इसके लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं. जहां एक ओर पोलिंग बूथ पर बड़ी संख्या में फोर्स की तैनाती की जाएगी तो वहीं दूसरी ओर सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन कैमरे व बॉडी वार्म कैमरे की मदद से निगरानी रखी जाएगी.' ‌

सोशल मीडिया पर खास निगरानी : चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर खास निगरानी रखी जाएगी. सामान्यता देखा जाता है कि सोशल मीडिया पर लोग आपत्तिजनक व भ्रामक पोस्ट करते हैं, जिससे अव्यवस्था पैदा होने की संभावनाएं रहती है, ऐसे में पहले से ही सोशल मीडिया पर लखनऊ पुलिस द्वारा निगरानी रखी जा रही है. सोशल मीडिया सेल ने टीम बनाकर निगरानी रखने के लिए व्यवस्था तैयार की है, ऐसे में यदि भड़काऊ पोस्ट किए जाते हैं तो ऐसा करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी.

मतदाताओं के लिए व्यापक प्रबंध : निकाय चुनाव के लिए मतदाताओं के लिए खास इंतजाम किए गए हैं, जहां एक ओर विकलांग मतदाताओं को पोलिंग बूथ पर व्हीलचेयर व संसाधन उपलब्ध होंगे तो वहीं दूसरी ओर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पिछले दिनों अभियान चलाया गया था. जिला प्रशासन का प्रयास है कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान हो जिसके लिए पोलिंग बूथ पर मतदाताओं के लिए अनेक प्रबंध किए गए हैं.

यह भी पढ़ें : आज पढ़ी जाएगी अलविदा जुमा की नमाज़, सुरक्षा के चाक चौबंद इंतज़ाम

लखनऊ : निकाय चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल कर दिए गए हैं. शुक्रवार को उम्मीदवारों को चिन्ह का बंटवारा कर दिया जाएगा. राजधानी लखनऊ में निकाय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली है. निकाय चुनाव के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न हो इसके लिए जिला प्रशासन व पुलिस ने संयुक्त रूप से कंट्रोल रूम की स्थापना की है, साथ ही जिला प्रशासन की ओर से टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं. ऐसे में यदि चुनाव के दौरान कहीं पर अव्यवस्था होती है तो फिर इन नंबरों पर शिकायत कर कार्रवाई की जा सकती है. साथ ही निकाय चुनाव को लेकर 8 स्ट्रांग रूम तैयार किए गए हैं. एडीएम प्रशासन विपिन मिश्रा ने बताया कि 'जिला प्रशासन की ओर से टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं, ऐसे में अगर कहीं अव्यवस्था है तो फिर टोल फ्री नंबर 0522 2611117, 0522 2611118 व 0522 2611119 पर शिकायत की जा सकती है.'


सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम : निकाय चुनाव के लिए जहां एक ओर निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन सक्रिय नजर आ रहा है तो वहीं दूसरी ओर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 'चुनाव के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न होने पाए इसके लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं. जहां एक ओर पोलिंग बूथ पर बड़ी संख्या में फोर्स की तैनाती की जाएगी तो वहीं दूसरी ओर सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन कैमरे व बॉडी वार्म कैमरे की मदद से निगरानी रखी जाएगी.' ‌

सोशल मीडिया पर खास निगरानी : चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर खास निगरानी रखी जाएगी. सामान्यता देखा जाता है कि सोशल मीडिया पर लोग आपत्तिजनक व भ्रामक पोस्ट करते हैं, जिससे अव्यवस्था पैदा होने की संभावनाएं रहती है, ऐसे में पहले से ही सोशल मीडिया पर लखनऊ पुलिस द्वारा निगरानी रखी जा रही है. सोशल मीडिया सेल ने टीम बनाकर निगरानी रखने के लिए व्यवस्था तैयार की है, ऐसे में यदि भड़काऊ पोस्ट किए जाते हैं तो ऐसा करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी.

मतदाताओं के लिए व्यापक प्रबंध : निकाय चुनाव के लिए मतदाताओं के लिए खास इंतजाम किए गए हैं, जहां एक ओर विकलांग मतदाताओं को पोलिंग बूथ पर व्हीलचेयर व संसाधन उपलब्ध होंगे तो वहीं दूसरी ओर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पिछले दिनों अभियान चलाया गया था. जिला प्रशासन का प्रयास है कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान हो जिसके लिए पोलिंग बूथ पर मतदाताओं के लिए अनेक प्रबंध किए गए हैं.

यह भी पढ़ें : आज पढ़ी जाएगी अलविदा जुमा की नमाज़, सुरक्षा के चाक चौबंद इंतज़ाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.