लखनऊ: राजधानी लखनऊ में बिजली विभाग के कर्मचारियों की बड़ी लारवाही सामने आई है. कर्मचारियों की लापरवाही के कारण गहेरु बिजली उपकेंद्र में तैनात संविदाकर्मी बिजली की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया. जिले इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. घटना बंथरा थाना क्षेत्र की है.
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में संविदाकर्मी अरविंद शटडाॅउन लेकर बिजली मरम्मत करने गया है. वह खंभे पर चढ़कर बिजली मरम्मत कर रहा था. तभी बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई. जिस कारण वह बिजली की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया. वहीं पुलिस इस तरह की घटना की जानकारी नहीं होने की बात कर रही है.