लखनऊः उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में अनुबंध पर संचालित बसों के चालक आए दिन कोई न कोई ऐसी हरकत करते हैं, जो परिवहन निगम के अधिकारियों को कॉन्ट्रैक्ट के लिए सोचने पर मजबूर कर दे. अब अनुबंधित बस के चालक की ऐसी ही एक हरकत सामने आई है.
दरअसल, दो दिन पहले परिवहन निगम के लखनऊ रीजन में रोडवेज कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी थी. सभी चालक-परिचालक बस छोड़ प्रदर्शन में शामिल हो गए. इसी मौके का फायदा उठाकर अनुबंधित बस चालक ने बिना रोडवेज के परिचालक के ही चारबाग से फतेहपुर के लिए बस दौड़ा दी. जब चेकिंग हुई तो 52 यात्री बेटिकट पकड़े गए. अब परिवहन निगम के अधिकारी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक आलमबाग बस डिपो की चारबाग से फतेहपुर के बीच अनुबंधित बस चलती है. बीती 14 अप्रैल को हड़ताल के दौरान बस नंबर यूपी 41 एटी 3362 के ड्राइवर ने बिना रोडवेज कंडक्टर के ही बस रूट पर निकाल दी. शाम के समय जब हड़ताल खत्म होने के बाद परिचालक बस की जानकारी लेने बस स्टेशन पहुंचा तो पता चला कि बस वहां से गायब है. इसके बाद कंडक्टर ने इसकी सूचना स्टेशन इंचार्ज को दी. परिवहन निगम मुख्यालय के चेकिंग दल ने फतेहपुर से वापसी आ रही इस बस को मोहनलालगंज टोल पर पकड़ लिया.
मौके पर चेकिंग टीम को बस में 52 यात्री बेटिकट सफर करते मिले. चेकिंग अधिकारियों ने अनुबंधित बस चालक के खिलाफ सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है. रोडवेज के रेगुलर बस कंडक्टर केके पुष्पक ने अपने शिकायती पत्र में लिखा कि बस को दो चक्कर लगाने थे. एक चक्कर लगाने के बाद यात्री आभाव में बस ले जाने से मना कर दिया गया, लेकिन अनुबंधित बस चालक मनमानी करते हुए बस लेकर रूट पर रवाना हो गया. बस के रेगुलर कंडक्टर ने सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक से इस मामले की शिकायत की है. अब आरएम को अनुबंधित बस चालक और मालिक के खिलाफ एक्शन लेना है.
पढ़ेंः सुबह से देर रात तक जारी है एसी बसों की हड़ताल, रोडवेज कर्मचारियों ने दी यह चेतावनी