लखनऊ: राजधानी के थाना गाजीपुर क्षेत्र के अंतर्गत रिंग रोड पर सोमवार सुबह गैस सिलेंडर से भरी कंटेनर ने डीसीएम में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयंकर थी कि डीसीएम पूरी तरह से कंटेनर के अंदर घुस गई. इस वजह से ड्राइवर और क्लीनर उसमें बुरी तरह से फंस गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद ड्राइवर और कंडक्टर को डीसीएम से निकालकर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.
राजधानी में यह पहली घटना नहीं है. आए दिन ऐसी घटनाएं घटती रहती हैं. वहीं पुलिस प्रशासन आंख बंद कर बैठे हुए है. वहीं इस हादसे के बाद लंबा जाम लग गया, जिसकी वजह से यातायात प्रभावित हुआ. वहीं कई थानों की पहुंची पुलिस ने गाड़ी को बीच रास्ते से हटा कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.