लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद भी यूपी में चाइनीज मांझे की बिक्री जारी है. यह चाइनीज मांझे अक्सर लोगों की जान के लिए खतरा बन जाते हैं. ताजा मामला राजधानी लखनऊ का है. यहां गोमती नगर थाने में तैनात एक सिपाही इस चाइनीज मांझे की चपेट में आकर घायल हो गया.
बताया जा रहा है कि रविवार को गोमती थाने में तैनात ये सिपाही घर से ड्यूटी पर जाने के लिए निकला था. इसी दौरान रास्ते में चाइनीज मांझा उसकी गर्दन में आकर फंस गया, जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक उसके गले में गंभीर चोट आई है.
बता दें कि शनिवार को भी लखनऊ के पॉलिटेक्निक फ्लाईओवर के पास एक महिला सिपाही चाइनीज मांझे की चपेट में आकर घायल हो गई थी. महिला सिपाही के गर्दन में भी चाइनीज मांझा फंस गया था, जिसकी वजह से उसका भी गला बुरी तरह से जख्मी हो गया था.