ETV Bharat / state

कांग्रेस की जिला, शहर कमेटियां दिखाएंगी भारत बंद में अपना दम - भारत बंद का आह्वान

राजधानी लखनऊ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि वह देशव्यापी भारत बंद का समर्थन को कहा है. किसान संगठनों के द्वारा भारत बंद को सफल बनाने के लिए प्रदेश, जिला और शहर कांग्रेस कमेटियां काम करेंगी.

अजय कुमार लल्लू.
अजय कुमार लल्लू.
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 10:38 PM IST

लखनऊः केंद्र से पारित किए गए कृषि कानून- कृषक उपज, व्यापार वाणिज्य अधिनियम, कृषक मूल्य आश्वासन करार अधिनियम और आवश्यक वस्तु अधिनियम के खिलाफ किसान संगठनों की तरफ से देशव्यापी आन्दोलन किया जा रहा है. किसान संगठनों की तरफ से ‘भारत बन्द’ को सफल बनाने के लिए यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर प्रदेश में जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटियां मंगलवार को धरना-प्रदर्शन कर किसान संगठनों के भारत बन्द आन्दोलन को समर्थन देंगी.

किसान विरोधी है केंद्र सरकार
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों और तीन किसान विरोधी कानून पास किए जाने के खिलाफ देशभर के किसान संगठन और पूरे देश में किसान पिछले 12 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री द्वारा किसान कानूनों को वापस न लिए जाने की घोषणा की कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि यह सरकार की हठधर्मिता और किसान विरोधी रवैये को स्पष्ट करता है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसानों को उनकी ही जमीन पर उन्हें मजदूर बनाने के लिए विवश कर रही है. जिसको कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी और सदन से सड़क तक पुरजोर विरोध करेगी.

कांग्रेस का किसानों को मिलेगा पूरा समर्थन
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि इन भयानक सर्द रातों में सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा की जा रही बर्बर कार्रवाई के बावजूद किसान भाजपा द्वारा लगाए गए किसान विरोधी तीनों काले कृषि कानूनों को वापस लेने की अपनी मांग पर कायम हैं. केन्द्र सरकार किसानों को अधिकार विहीन करने के लिए उनकी मांगों को लगातार अनदेखा कर रही है. किसानों के हितों के लिए कांग्रेस पार्टी संसद के अंदर और बाहर संघर्षरत है. यह तीनों काले कानून किसान विरोधी हैं, जिसे सरकार चंद पूंजीपति घरानों के इशारे पर और उन्हें लाभ पहुंचाने के लिए किसानों पर जबरन थोपना चाहती है. उन्होंने कहा कि किसान संगठनों के आह्वान पर मंगलवार को भारत बंद की घोषणा का कांग्रेस पार्टी पूर्ण समर्थन करती है. इस आन्दोलन को सफल बनाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण तरीके से किसानों की आवाज को सशक्त समर्थन देंगे.

लखनऊः केंद्र से पारित किए गए कृषि कानून- कृषक उपज, व्यापार वाणिज्य अधिनियम, कृषक मूल्य आश्वासन करार अधिनियम और आवश्यक वस्तु अधिनियम के खिलाफ किसान संगठनों की तरफ से देशव्यापी आन्दोलन किया जा रहा है. किसान संगठनों की तरफ से ‘भारत बन्द’ को सफल बनाने के लिए यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर प्रदेश में जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटियां मंगलवार को धरना-प्रदर्शन कर किसान संगठनों के भारत बन्द आन्दोलन को समर्थन देंगी.

किसान विरोधी है केंद्र सरकार
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों और तीन किसान विरोधी कानून पास किए जाने के खिलाफ देशभर के किसान संगठन और पूरे देश में किसान पिछले 12 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री द्वारा किसान कानूनों को वापस न लिए जाने की घोषणा की कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि यह सरकार की हठधर्मिता और किसान विरोधी रवैये को स्पष्ट करता है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसानों को उनकी ही जमीन पर उन्हें मजदूर बनाने के लिए विवश कर रही है. जिसको कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी और सदन से सड़क तक पुरजोर विरोध करेगी.

कांग्रेस का किसानों को मिलेगा पूरा समर्थन
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि इन भयानक सर्द रातों में सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा की जा रही बर्बर कार्रवाई के बावजूद किसान भाजपा द्वारा लगाए गए किसान विरोधी तीनों काले कृषि कानूनों को वापस लेने की अपनी मांग पर कायम हैं. केन्द्र सरकार किसानों को अधिकार विहीन करने के लिए उनकी मांगों को लगातार अनदेखा कर रही है. किसानों के हितों के लिए कांग्रेस पार्टी संसद के अंदर और बाहर संघर्षरत है. यह तीनों काले कानून किसान विरोधी हैं, जिसे सरकार चंद पूंजीपति घरानों के इशारे पर और उन्हें लाभ पहुंचाने के लिए किसानों पर जबरन थोपना चाहती है. उन्होंने कहा कि किसान संगठनों के आह्वान पर मंगलवार को भारत बंद की घोषणा का कांग्रेस पार्टी पूर्ण समर्थन करती है. इस आन्दोलन को सफल बनाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण तरीके से किसानों की आवाज को सशक्त समर्थन देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.