ETV Bharat / state

लखनऊ: उन्नाव मामले को लेकर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों की पुलिस से हुई झड़प

यूपी के लखनऊ में उन्नाव पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता विधानसभा के सामने धरने पर बैठे थे. इससे यातायात बाधित हो रहा था. पुलिस के कहने के बाद जब कांग्रेसी नहीं हटे तो जबरन उन्हें सड़क से हटा दिया गया. इस दौरान पुलिस और कांग्रेसियों में जमकर झड़प हुई.

author img

By

Published : Dec 7, 2019, 1:59 PM IST

Updated : Dec 7, 2019, 2:51 PM IST

etv bharat
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.

लखनऊ: उन्नाव पीड़िता की शुक्रवार रात सफदरजंग हॉस्पिटल में मौत हो गई. इसके बाद शनिवार को राजधानी की सड़कों पर लोगों में आक्रोश देखने को मिला. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के विधानसभा के सामने धरने पर बैठने के बाद कांग्रेस के भी तमाम नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए. सभी लोग उन्नाव पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.

उन्नाव मामले को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

  • उन्नाव मामले को लेकर कांग्रेसी विधानसभा के सामने प्रदर्शन कर रहे थे.
  • कांग्रेसियों का कहना है कि हर दिन दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं.
  • सरकार दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर संजीदा नहीं है.
  • महिलाओं के खिलाफ लगातार हिंसा बढ़ रही है, लेकिन सरकार उन्हें न्याय नहीं दे पा रही है.
  • प्रदर्शन की वजह से यातायात बाधित हो रहा था.
  • पुलिस के कहने के बावजूद जब कांग्रेसी नहीं हटे तो जबरन उन्हें सड़क से हटा दिया गया.
  • इस दौरान पुलिस और कांग्रेसियों में जमकर झड़प हुई.
  • पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाकर सड़क खाली कराई और जाम हटवाया.

इसे भी पढ़ें:- जब तक ये सरकार नहीं जाएगी प्रदेश को न्याय नहीं मिल सकता: अखिलेश यादव

शैलेंद्र तिवारी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी महिलाओं की सुरक्षा के लिए सड़क पर संघर्ष कर रही है. राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी उन्नाव पीड़िता के घर गई हुई हैं. हम सड़क पर पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए बैठे हैं. योगी सरकार महिलाओं को सुरक्षा दे पाने में पूरी तरह नाकाम है. ऐसी सरकार को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए.

लखनऊ: उन्नाव पीड़िता की शुक्रवार रात सफदरजंग हॉस्पिटल में मौत हो गई. इसके बाद शनिवार को राजधानी की सड़कों पर लोगों में आक्रोश देखने को मिला. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के विधानसभा के सामने धरने पर बैठने के बाद कांग्रेस के भी तमाम नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए. सभी लोग उन्नाव पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.

उन्नाव मामले को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

  • उन्नाव मामले को लेकर कांग्रेसी विधानसभा के सामने प्रदर्शन कर रहे थे.
  • कांग्रेसियों का कहना है कि हर दिन दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं.
  • सरकार दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर संजीदा नहीं है.
  • महिलाओं के खिलाफ लगातार हिंसा बढ़ रही है, लेकिन सरकार उन्हें न्याय नहीं दे पा रही है.
  • प्रदर्शन की वजह से यातायात बाधित हो रहा था.
  • पुलिस के कहने के बावजूद जब कांग्रेसी नहीं हटे तो जबरन उन्हें सड़क से हटा दिया गया.
  • इस दौरान पुलिस और कांग्रेसियों में जमकर झड़प हुई.
  • पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाकर सड़क खाली कराई और जाम हटवाया.

इसे भी पढ़ें:- जब तक ये सरकार नहीं जाएगी प्रदेश को न्याय नहीं मिल सकता: अखिलेश यादव

शैलेंद्र तिवारी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी महिलाओं की सुरक्षा के लिए सड़क पर संघर्ष कर रही है. राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी उन्नाव पीड़िता के घर गई हुई हैं. हम सड़क पर पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए बैठे हैं. योगी सरकार महिलाओं को सुरक्षा दे पाने में पूरी तरह नाकाम है. ऐसी सरकार को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए.

Intro:नोट: फीड लाइव यू से भेजी गई है।
slug: congress on road नाम से

उन्नाव मामले को लेकर राजनीतिक दलों में उबाल, विधानसभा के सामने सड़क पर बैठे कांग्रेसी

लखनऊ। उन्नाव पीड़िता के कल रात सफदरजंग हॉस्पिटल में मौत हो गई, उसके बाद शनिवार को राजधानी की सड़कों पर लोगों में उबाल साफ देखा जा सकता है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के विधानसभा के सामने धरने पर बैठने के बाद कांग्रेस के भी तमाम नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतर पड़े हैं। विधानसभा के सामने सड़क पर बैठकर उन्नाव पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं। कांग्रेसियों का साफ कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महिलाओं को सुरक्षा दे पाना वश में नहीं है। उन्हें तत्काल इस्तीफा देना चाहिए।


Body:धरने पर बैठे कांग्रेसी नेता शैलेंद्र तिवारी कहते हैं कि प्रदेश भर में महिलाओं के खिलाफ लगातार हिंसा बढ़ रही है, लेकिन सरकार उन्हें नया नहीं दे पा रही है। हर दिन बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं। सरकार इस पर भी संजीदा नहीं है। कांग्रेस पार्टी महिलाओं की सुरक्षा के लिए सड़क पर संघर्ष कर रही है। हमारी राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी उन्नाव पीड़िता के घर गई हुई हैं और हम सड़क पर पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए बैठे हैं। प्रदेश प्रवक्ता रफत फातिमा का कहना है की योगी सरकार महिलाओं को सुरक्षा दे पाने में पूरी तरह नाकाम है, ऐसी सरकार को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।


Conclusion:प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों ने तमाम तरह के स्लोगन बनाए हुए हैं जिनसे वे सरकार से पीड़िता के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं और सरकार पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं कि आखिर सरकार कब महिलाओं को सुरक्षा देगी।

अखिल पांडेय, लखनऊ, 93368 64096
Last Updated : Dec 7, 2019, 2:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.