ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी के सलाहकार और प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ कांग्रेस मुख्यालय से शुरू हुई बगावत - राहुल गांधी

लखनऊ में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर कई सालों से कांग्रेस से जुड़े कोणार्क दीक्षित के अलावा तीन और कांग्रेसी प्रियंका गांधी के सलाहकार संदीप सिंह और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के खिलाफ प्रदर्शन किया.

कांग्रेस मुख्यालय से शुरू हुई बगावत.
कांग्रेस मुख्यालय से शुरू हुई बगावत.
author img

By

Published : Jun 29, 2021, 10:52 PM IST

लखनऊः एक तरफ कांग्रेस पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव का किला फतह करने की तैयारियों में जुटी है, वहीं दूसरी तरफ पार्टी अंतर्कलह से जूझ रही है. पार्टी में बगावत के स्वर मुखर होने लगे हैं. मुख्यालय के अंदर से निकली विरोध की आवाज सड़कों पर गूंजने लगी है. कांग्रेस मुख्यालय के बाहर मंगलवार को कई सालों से कांग्रेस से जुड़े कोणार्क दीक्षित के अलावा तीन और कांग्रेसी प्रियंका गांधी के सलाहकार संदीप सिंह और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के खिलाफ बगावत करने उतर पड़े. इस दौरान जमकर नारेबाजी की और प्रियंका गांधी से इस गंभीर मसले पर तत्काल अमल करने की भी गुजारिश की है.

कांग्रेस मुख्यालय से शुरू हुई बगावत.

प्रदर्शनकारियों को कांग्रेसियों ने दौड़ाया
इस दौरान प्रदर्शनकारियों को कांग्रेसियों ने पीटने के लिए दौड़ाया. अपने ऊपर हुए हमले को लेकर प्रदर्शनकारी कोणार्क दीक्षित ने प्रियंका गांधी के सलाहकार संदीप सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, प्रभारी प्रशासन दिनेश सिंह, अनीस अख्तर मोदी और शोएब के खिलाफ डायल 112 पर शिकायत की है और एफआईआर दर्ज कराने की बात कही. उन्होंने शिकायत की है कि संदीप सिंह और अजय कुमार लल्लू के कहने पर उनके ऊपर हमला हुआ है. इस प्रदर्शन के 'एक्सक्लूसिव फुटेज ईटीवी भारत' के पास मौजूद हैं.

सलाहकार संदीप सिंह पर लगाए गंभीर आरोप
पिछले कई सालों से उत्तर प्रदेश कांग्रेस से जुड़े कोणार्क दीक्षित पार्टी में विभिन्न पदों पर रहे हैं. करीब दो साल से पार्टी की गिरती स्थिति को लेकर बड़े नेताओं का ध्यान आकर्षित करते रहे हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी में कोई सुधार न होता देख आखिर मंगलवार को कांग्रेस मुख्यालय से ही उन्होंने बगावत का बिगुल बजा दिया. कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदर्शन करने पहुंचे कोणार्क दीक्षित ने ETV BHARAT से बातचीत में प्रियंका के सलाहकार संदीप सिंह पर गंभीर आरोप लगाए.

धमकी देने का लगाया आरोप
कोणार्क दीक्षित ने कहा कि यह प्रदर्शन करने के लिए मुझे मजबूर होना पड़ा. प्रदेश कांग्रेस का कार्यकर्ता यह देख रहा है कि कितने कांग्रेसी हैं जो यहां से लेकर राहुल गांधी के दिल्ली आवास तक साइकिल चलाकर गए. हम लोग वहां गए. आज यहां पर वेतनभोगी, वामपंथी सलाहकार संदीप सिंह हमारी नेता प्रियंका गांधी की छवि खराब कर रहे हैं, वह भी कांग्रेस की फंडिंग से. बीजेपी के भेजे हुए यह दलाल यहां बैठकर हमारी मां समान पार्टी को बेच रहे हैं, जो हमारे लिए असहनीय पीड़ा है. कोणार्क दीक्षित ने कहा कि हमें धमकी दी जा रही है कि तुम आओगे तो जान से मार डालेंगे. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी की इतनी मेहनत करने के बावजूद आखिर कांग्रेस में रिजल्ट पॉजिटिव क्यों नहीं आ रहा है? क्या समस्या है कि कांग्रेस का ग्राफ गिरता जा रहा है? कांग्रेसी पार्टी लोग छोड़ रहे हैं. कोणार्क दीक्षित ने कहा कि मीडिया संयोजक ललन कुमार के खिलाफ क्यों अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई?

क्यों नहीं मनाया जाता कांग्रेसी नेताओं का जन्मदिन, पुण्यतिथि?
कोणार्क ने कहा कि राहुल गांधी का जन्मदिन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में क्यों नहीं मनाया गया? संजय गांधी की पुण्यतिथि क्यों नहीं मनाई गई? शीला दीक्षित की पुण्यतिथि क्यों नहीं मनाई गई? यह कांग्रेस का कार्यालय या वामपंथियों का कार्यालय है. हम पूछना चाहते हैं कि प्रियंका गांधी ने मुझसे बोला था कि आप दिल्ली आओ हम आप से दिल्ली में मिलेंगे, लेकिन इन वामपंथियों ने मुझे मिलने नहीं दिया. दो साल से हम ये लड़ाई लड़ रहे हैं. यह एक तरह से बीजेपी और आरएसएस के एजेंट प्रियंका की छवि खराब कर रहे हैं. 2022 के चुनाव को खत्म कर रहे हैं. 20 साल से इस पार्टी में लड़ रहे हैं, ऐसा कोई छोटा बड़ा नेता नहीं है जो मुझे नहीं जानता.


प्रदेश अध्यक्ष भी कहते हैं कि संदीप सिंह काम नहीं करने देते
कोणार्क ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू अच्छे हैं. आजकल सबसे बोल रहे हैं कि हमें काम ही नहीं करने दिया जा रहा है. संदीप हमें काम करने ही नहीं दे रहे हैं. मैं अध्यक्ष से पूछना चाहता हूं कि अगर संदीप आपको काम करने नहीं दे रहे हैं तो क्या आपने कांग्रेसियों से बताया कि आपको संदीप काम नहीं करने दे रहे हैं? आप हमें बताइए हम संदीप को खींचकर बाहर लाएंगे, लेकिन अगर स्वाभिमानी अध्यक्ष होता तो कुर्सी से चिपका नहीं रहता. यह कुर्सी से क्यों चिपके हैं. कुर्सी से इतना मोह क्यों है, इसका जवाब दें. प्रियंका के सारे प्रयासों को यह लोग विफल कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-भाजपा के साथ सपा-बसपा पर भी निशाना साध कांग्रेस खत्म करना चाहती है 32 साल का वनवास

आज यह समय आ गया है कि अपनी बात नेतृत्व से कहने के लिए अपनी पार्टी के सामने विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है. यह कौन सा समय है, यह कैसी कांग्रेस है. क्या यह गांधी, नेहरू और आजाद वाली कांग्रेस है या वामपंथियों का साम्राज्य है. इस पार्टी कार्यालय की गरिमा हुआ करती थी, उसे खत्म कर दिया गया. यहां किस किस तरह के कुकृत्य हो रहे हैं, मुझे बताते हुए शर्म आ रही है. उन्होंने कहा कि इससे पहले प्रदर्शन में शामिल होने के लिए कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव सुनील राय भी आ रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया.

लखनऊः एक तरफ कांग्रेस पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव का किला फतह करने की तैयारियों में जुटी है, वहीं दूसरी तरफ पार्टी अंतर्कलह से जूझ रही है. पार्टी में बगावत के स्वर मुखर होने लगे हैं. मुख्यालय के अंदर से निकली विरोध की आवाज सड़कों पर गूंजने लगी है. कांग्रेस मुख्यालय के बाहर मंगलवार को कई सालों से कांग्रेस से जुड़े कोणार्क दीक्षित के अलावा तीन और कांग्रेसी प्रियंका गांधी के सलाहकार संदीप सिंह और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के खिलाफ बगावत करने उतर पड़े. इस दौरान जमकर नारेबाजी की और प्रियंका गांधी से इस गंभीर मसले पर तत्काल अमल करने की भी गुजारिश की है.

कांग्रेस मुख्यालय से शुरू हुई बगावत.

प्रदर्शनकारियों को कांग्रेसियों ने दौड़ाया
इस दौरान प्रदर्शनकारियों को कांग्रेसियों ने पीटने के लिए दौड़ाया. अपने ऊपर हुए हमले को लेकर प्रदर्शनकारी कोणार्क दीक्षित ने प्रियंका गांधी के सलाहकार संदीप सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, प्रभारी प्रशासन दिनेश सिंह, अनीस अख्तर मोदी और शोएब के खिलाफ डायल 112 पर शिकायत की है और एफआईआर दर्ज कराने की बात कही. उन्होंने शिकायत की है कि संदीप सिंह और अजय कुमार लल्लू के कहने पर उनके ऊपर हमला हुआ है. इस प्रदर्शन के 'एक्सक्लूसिव फुटेज ईटीवी भारत' के पास मौजूद हैं.

सलाहकार संदीप सिंह पर लगाए गंभीर आरोप
पिछले कई सालों से उत्तर प्रदेश कांग्रेस से जुड़े कोणार्क दीक्षित पार्टी में विभिन्न पदों पर रहे हैं. करीब दो साल से पार्टी की गिरती स्थिति को लेकर बड़े नेताओं का ध्यान आकर्षित करते रहे हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी में कोई सुधार न होता देख आखिर मंगलवार को कांग्रेस मुख्यालय से ही उन्होंने बगावत का बिगुल बजा दिया. कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदर्शन करने पहुंचे कोणार्क दीक्षित ने ETV BHARAT से बातचीत में प्रियंका के सलाहकार संदीप सिंह पर गंभीर आरोप लगाए.

धमकी देने का लगाया आरोप
कोणार्क दीक्षित ने कहा कि यह प्रदर्शन करने के लिए मुझे मजबूर होना पड़ा. प्रदेश कांग्रेस का कार्यकर्ता यह देख रहा है कि कितने कांग्रेसी हैं जो यहां से लेकर राहुल गांधी के दिल्ली आवास तक साइकिल चलाकर गए. हम लोग वहां गए. आज यहां पर वेतनभोगी, वामपंथी सलाहकार संदीप सिंह हमारी नेता प्रियंका गांधी की छवि खराब कर रहे हैं, वह भी कांग्रेस की फंडिंग से. बीजेपी के भेजे हुए यह दलाल यहां बैठकर हमारी मां समान पार्टी को बेच रहे हैं, जो हमारे लिए असहनीय पीड़ा है. कोणार्क दीक्षित ने कहा कि हमें धमकी दी जा रही है कि तुम आओगे तो जान से मार डालेंगे. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी की इतनी मेहनत करने के बावजूद आखिर कांग्रेस में रिजल्ट पॉजिटिव क्यों नहीं आ रहा है? क्या समस्या है कि कांग्रेस का ग्राफ गिरता जा रहा है? कांग्रेसी पार्टी लोग छोड़ रहे हैं. कोणार्क दीक्षित ने कहा कि मीडिया संयोजक ललन कुमार के खिलाफ क्यों अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई?

क्यों नहीं मनाया जाता कांग्रेसी नेताओं का जन्मदिन, पुण्यतिथि?
कोणार्क ने कहा कि राहुल गांधी का जन्मदिन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में क्यों नहीं मनाया गया? संजय गांधी की पुण्यतिथि क्यों नहीं मनाई गई? शीला दीक्षित की पुण्यतिथि क्यों नहीं मनाई गई? यह कांग्रेस का कार्यालय या वामपंथियों का कार्यालय है. हम पूछना चाहते हैं कि प्रियंका गांधी ने मुझसे बोला था कि आप दिल्ली आओ हम आप से दिल्ली में मिलेंगे, लेकिन इन वामपंथियों ने मुझे मिलने नहीं दिया. दो साल से हम ये लड़ाई लड़ रहे हैं. यह एक तरह से बीजेपी और आरएसएस के एजेंट प्रियंका की छवि खराब कर रहे हैं. 2022 के चुनाव को खत्म कर रहे हैं. 20 साल से इस पार्टी में लड़ रहे हैं, ऐसा कोई छोटा बड़ा नेता नहीं है जो मुझे नहीं जानता.


प्रदेश अध्यक्ष भी कहते हैं कि संदीप सिंह काम नहीं करने देते
कोणार्क ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू अच्छे हैं. आजकल सबसे बोल रहे हैं कि हमें काम ही नहीं करने दिया जा रहा है. संदीप हमें काम करने ही नहीं दे रहे हैं. मैं अध्यक्ष से पूछना चाहता हूं कि अगर संदीप आपको काम करने नहीं दे रहे हैं तो क्या आपने कांग्रेसियों से बताया कि आपको संदीप काम नहीं करने दे रहे हैं? आप हमें बताइए हम संदीप को खींचकर बाहर लाएंगे, लेकिन अगर स्वाभिमानी अध्यक्ष होता तो कुर्सी से चिपका नहीं रहता. यह कुर्सी से क्यों चिपके हैं. कुर्सी से इतना मोह क्यों है, इसका जवाब दें. प्रियंका के सारे प्रयासों को यह लोग विफल कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-भाजपा के साथ सपा-बसपा पर भी निशाना साध कांग्रेस खत्म करना चाहती है 32 साल का वनवास

आज यह समय आ गया है कि अपनी बात नेतृत्व से कहने के लिए अपनी पार्टी के सामने विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है. यह कौन सा समय है, यह कैसी कांग्रेस है. क्या यह गांधी, नेहरू और आजाद वाली कांग्रेस है या वामपंथियों का साम्राज्य है. इस पार्टी कार्यालय की गरिमा हुआ करती थी, उसे खत्म कर दिया गया. यहां किस किस तरह के कुकृत्य हो रहे हैं, मुझे बताते हुए शर्म आ रही है. उन्होंने कहा कि इससे पहले प्रदर्शन में शामिल होने के लिए कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव सुनील राय भी आ रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.