लखनऊ: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, दलित चिन्तक और भारत के प्रथम दलित उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की जयंती सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मनाई गई. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और कांग्रेस कमेटी के सचिव और उत्तर प्रदेश सहप्रभारी प्रदीप नरवाल ने बाबू जगजीवन राम के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए.
'दलितों-वंचितों के उत्थान में समर्पित रहा जीवन'
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि बाबू जगजीवन राम का जीवन सदैव दलितों, गरीबों, शोषितों, वंचितों के उत्थान में समर्पित रहा. वे केन्द्रीय सरकार में कई विभागों के मंत्री रहे. कई संगठनों के संस्थापक के रूप में अपने गुरुतर दायित्वों का निर्वहन किया. कांग्रेस कमेटी के सचिव और सह प्रभारी उत्तर प्रदेश प्रदीप नरवाल ने कहा कि बाबू जगजीवन राम ने संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करते हुए दलितों के उत्थान में उल्लेखनीय योगदान दिया.
पढ़ें: सरकार बताए कि सुरक्षाकर्मियों की शहादत का जिम्मेदार कौनः अखिलेश
इन्होंने भी अर्पित की श्रद्धांजलि
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी प्रशासन दिनेश सिंह, अनुसूचित जाति विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष तनुज पुनिया, सिद्धिश्री, दिलीप रावत, भीष्म, संदीप सिंह सहित तमाम कांग्रेसजनों ने बाबू जगजीवन राम को पुष्प अर्पित करते हुए भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की.