लखनऊ : सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी संसदीय सीट और रामपुर विधानसभा सीट (rampur and mainpuri by elections) पर होने वाले उपचुनाव से कांग्रेस ने किनारा कर लिया है. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने पार्टी कार्यालय में बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में बताया कि उनकी पार्टी का पूरा जोर आगामी नगर निकाय चुनाव पर है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी नगर निगम और नगर निकाय चुनाव के लिए मजबूती से तैयारी कर रही है. पार्टी आगामी निकाय चुनाव में मजबूती के साथ उतरेगी. इसके लिए हर नगर निगम वार्ड व नगर निकाय के लिए रणनीति पर काम हो रहा है.
उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने इन चुनावों के बीच में जानबूझकर उपचुनाव की तारीख डाल दी है, जिससे कि बाकी पार्टियों का पूरा फोकस नगर निकाय और नगर निगम चुनाव से हटकर इन उपचुनाव पर लग जाए. भाजपा को नगर निगम और नगर निकाय चुनाव में अपनी खराब स्थिति को सुधारने का मौका मिल सके. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि मैनपुरी व रामपुर सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख के बाद में भी घोषित हो सकती थी, लेकिन जानबूझकर इनकी तारीखों का एलान निकाय चुनाव के साथ किया गया है, जबकि इन दोनों सीटों पर अगले छह महीने के बाद कभी भी चुनाव कराया जा सकता था. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष से जब यह सवाल पूछा गया कि उपचुनाव ना लड़कर क्या कांग्रेस सपा को फायदा पहुंचा रही है तो इस पर उन्होंने कहा कि हमारा पूरा फोकस निकाय चुनाव व 2024 का लोकसभा चुनाव है. उपचुनाव में जो पार्टियां लड़ना चाहती हैं वह लड़ें, कांग्रेस इतने कम समय में इन चुनावों में नहीं जाएगी. ज्ञात हो कि इससे पहले आजमगढ़ लोकसभा व लखीमपुर के गोला गोकर्ण विधानसभा में हुए उपचुनाव में भी पार्टी ने अपनी तरफ से प्रत्याशी नहीं घोषित किया था. बता दें एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा सपा के कद्दावर नेता आजम खान को तीन साल सजा सुनाए जाने के बाद रामपुर विधानसभा सीट खाली हुई है.
यह भी पढ़ें : मैनपुरी और रामपुर से सपा और खतौली से रालोद लड़ेगा उपचुनाव, प्रत्याशियों के नाम पर हो रहा मंथन