ETV Bharat / state

लखनऊ: कांग्रेस का किसान जन जागरण अभियान अगले महीने तक रहेगा जारी - अगले महीने तक रहेगा जारी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस किसानों के मुद्दे को लेकर सख्त दिख रही है. किसानों की बदहाली के मुद्दे पर चलाया जा रहा जन जागरण अभियान अब अगले महीने तक चलेगा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर इस मामले में निर्णय लिया.

etv bharat
कांग्रेस का किसान जन जागरण अभियान जारी.
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 6:24 AM IST

लखनऊ: राजधानी में कांग्रेस की ओर से किसानों के मुद्दे पर चलाए जा रहे अभियान को गति देने के लिए पार्टी ने कमर कस ली है. अब जन जागरण अभियान को अगले महीने तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इस मामले पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की अध्यक्षता में बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि किसानों की लड़ाई को व्यापक बनाने के लिए अभियान को जारी रखा जाएगा.

कांग्रेस का किसान जन जागरण अभियान जारी.

जन जागरण अभियान का समय बढ़ाया गया
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने छह फरवरी से किसान जन जागरण अभियान शुरू किए जाने का एलान किया था. पांच चरणों में संचालित होने वाले इस अभियान के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों से मांग पत्र तैयार कराया और भारतीय जनता पार्टी के विधायक और सांसद को ज्ञापन भी सौंपा. बुधवार को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में इस अभियान की समीक्षा बैठक बुलाई गई. जिसके बाद जन जागरण अभियान को और आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया.

बैठक में कांग्रेस पदाधिकारी रहे मौजूद
बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, कांग्रेस सचिव एवं प्रभारी जुबेर खान, रोहित चौधरी, सचिन नायक बाजीराव खाडे और प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष पंकज मलिक, वीरेंद्र चौधरी समेत कई अन्य नेता मौजूद रहे. समीक्षा बैठक में तय किया गया है कि कांग्रेस के किसान जन जागरण अभियान को अभी जारी रखा जाएगा. किसानों के अभियान को व्यापक समर्थन मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें-स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए मुहैया कराई जा रही प्रिवेंशन किट

किसानों की समस्याओं का जिस तरह से डाटा तैयार हुआ है, ऐसे में बड़े आंदोलन की जरूरत है. इसे और अधिक समय दिया जाना जरूरी है. इसको देखते हुए हम लोगों ने बैठक में किसानों के इस जन जागरण अभियान को अगले महीने तक बढ़ाने का फैसला लिया है.
उमा शंकर पांडेय, प्रदेश प्रवक्ता, कांग्रेस

लखनऊ: राजधानी में कांग्रेस की ओर से किसानों के मुद्दे पर चलाए जा रहे अभियान को गति देने के लिए पार्टी ने कमर कस ली है. अब जन जागरण अभियान को अगले महीने तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इस मामले पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की अध्यक्षता में बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि किसानों की लड़ाई को व्यापक बनाने के लिए अभियान को जारी रखा जाएगा.

कांग्रेस का किसान जन जागरण अभियान जारी.

जन जागरण अभियान का समय बढ़ाया गया
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने छह फरवरी से किसान जन जागरण अभियान शुरू किए जाने का एलान किया था. पांच चरणों में संचालित होने वाले इस अभियान के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों से मांग पत्र तैयार कराया और भारतीय जनता पार्टी के विधायक और सांसद को ज्ञापन भी सौंपा. बुधवार को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में इस अभियान की समीक्षा बैठक बुलाई गई. जिसके बाद जन जागरण अभियान को और आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया.

बैठक में कांग्रेस पदाधिकारी रहे मौजूद
बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, कांग्रेस सचिव एवं प्रभारी जुबेर खान, रोहित चौधरी, सचिन नायक बाजीराव खाडे और प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष पंकज मलिक, वीरेंद्र चौधरी समेत कई अन्य नेता मौजूद रहे. समीक्षा बैठक में तय किया गया है कि कांग्रेस के किसान जन जागरण अभियान को अभी जारी रखा जाएगा. किसानों के अभियान को व्यापक समर्थन मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें-स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए मुहैया कराई जा रही प्रिवेंशन किट

किसानों की समस्याओं का जिस तरह से डाटा तैयार हुआ है, ऐसे में बड़े आंदोलन की जरूरत है. इसे और अधिक समय दिया जाना जरूरी है. इसको देखते हुए हम लोगों ने बैठक में किसानों के इस जन जागरण अभियान को अगले महीने तक बढ़ाने का फैसला लिया है.
उमा शंकर पांडेय, प्रदेश प्रवक्ता, कांग्रेस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.