लखनऊः राजधानी के ऐशबाग स्थित वुड अपार्टमेंट में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का जन्मदिन मनाया गया. इस मौके पर गरीबों को कंबल बांटा गया. कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, एमएलसी दीपक सिंह समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे. प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार पर जमकर बोलेत हुए कहा कि जनता की चुनी गई सरकार जनता के आशा, उपेक्षा के खिलाफ काम कर रही है.
संवैधानिक संकट की स्थिति
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अजय कुमार लल्लू ने कहा कि संवैधानिक संकट की स्थिति है. जब लोकतंत्र की चुनी हुई सरकार, जनता की चुनी हुई सरकार, किसानों की चुनी हुई सरकार उनकी भावनाओं के साथ विश्वासघात कर रही है. माननीय उच्चतम न्यायालय को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने सरकार को उनकी अवधारणा को, उनकी जिम्मेदारियों को एहसास कराने का काम किया. उन्होंने कहा कि जब तक कानून वापस नहीं होता. कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी है और किसानों के आंदोलन को मजबूत करने के लिए 15 तारीख को पूरे देश में उत्तर प्रदेश के राजभवन का घेराव कांग्रेस पार्टी करेगी.
सरकार के मंत्री वैक्सीन लगवा कर भ्रम को करें दूर
एमएलसी दिनेश सिंह ने कहा कि देश में जो हश्र अत्याचारियों का हुआ है, अहंकारियों का हुआ है. किसानों के साथ उत्तर प्रदेश सरकार ऐसा करेगी तो यही हश्र होगा. 15 तारीख को किसानों के साथ पार्टी कमर कस कर राजभवन का घेराव करेगी. वैक्सीन के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिस तरीके से पूरे देश में इसको लेकर अलग-अलग तरीके की बातें हैं. उम्मीद करेंगे कि प्रदेश के लोगों में सबको लग जाए. उन्होेंने कहा कि वैक्सीन का टीका सबसे पहले योगी सरकार के मंत्री लगवा कर इस भ्रम को दूर करें.