ETV Bharat / state

लखनऊ: लद्दाख के शहीद सैनिकों को कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि

राजधानी लखनऊ में लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सैनिकों के शहीद होने पर कांग्रेस ने शोक व्यक्त किया है. इसी के मद्देनजर कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया.

congress workers tributes to laddakh martyr soldiers
लखनऊ में शहीद सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 3:01 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने भारत चीन सीमा पर लद्दाख में भारतीय सैनिकों के शहीद होने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में एक शोक सभा आयोजित हुई. इस दौरान कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी प्रदेश, उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी समेत कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शहीद सैनिकों को पुष्प अर्पित कर अपनी संवेदनाएं प्रकट की.

देश की सीमाओं की रक्षा के लिए कार्य करेंगी
इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने 2 मिनट का मौन भी रखा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारतीय सैनिकों की शहादत को अत्यंत दुखद करार दिया और कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा के लिए पूरा देश एकजुट है. इससे पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ट्वीट कर भारतीय सैनिकों के बलिदान का स्मरण कर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने केंद्र सरकार से अपेक्षा की है कि वह देश की सीमाओं की रक्षा के लिए कार्य करेंगी. उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा है कि देश की सीमाओं की रक्षा करने और चीन से मुकाबला करने का वक्त आ गया है.

कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के जेल से रिहा होने का इंतजार कर रहे हैं. शाम तक उनके रिहा होने की उम्मीद है, लेकिन भारतीय सैनिकों की शहादत के बाद कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत सामान्य तरीके से करने का फैसला किया है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने भारत चीन सीमा पर लद्दाख में भारतीय सैनिकों के शहीद होने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में एक शोक सभा आयोजित हुई. इस दौरान कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी प्रदेश, उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी समेत कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शहीद सैनिकों को पुष्प अर्पित कर अपनी संवेदनाएं प्रकट की.

देश की सीमाओं की रक्षा के लिए कार्य करेंगी
इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने 2 मिनट का मौन भी रखा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारतीय सैनिकों की शहादत को अत्यंत दुखद करार दिया और कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा के लिए पूरा देश एकजुट है. इससे पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ट्वीट कर भारतीय सैनिकों के बलिदान का स्मरण कर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने केंद्र सरकार से अपेक्षा की है कि वह देश की सीमाओं की रक्षा के लिए कार्य करेंगी. उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा है कि देश की सीमाओं की रक्षा करने और चीन से मुकाबला करने का वक्त आ गया है.

कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के जेल से रिहा होने का इंतजार कर रहे हैं. शाम तक उनके रिहा होने की उम्मीद है, लेकिन भारतीय सैनिकों की शहादत के बाद कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत सामान्य तरीके से करने का फैसला किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.