ETV Bharat / state

योगी के मंत्री के बयान पर कांग्रेस का हमला, कहा- सत्ता के मद में चूर हैं उपेंद्र तिवारी - लखनऊ का समाचार

मंत्री उपेंद्र तिवारी के पेट्रोल-डीजल पर दिए गए बयान पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का अहंकार सिर चढ़कर बोला है.

योगी के मंत्री के बयान पर कांग्रेस का हमला
योगी के मंत्री के बयान पर कांग्रेस का हमला
author img

By

Published : Oct 21, 2021, 10:57 PM IST

लखनऊः पिछले महीने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने महंगाई को लेकर बेतुका बयान दिया था. अभी उनके बयान पर चर्चा थमी भी नहीं थी कि योगी सरकार के एक मंत्री ने पेट्रोल-डीजल पर बेतुका बयान दे डाला. उन्होंने कहा कि 95 फीसदी जनसंख्या पेट्रोल-डीजल नहीं इस्तेमाल करती. उनके इसी बयान पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने जोरदार हमला बोला है.

कांग्रेस के डिजिटल मीडिया संयोजक अंशू अवस्थी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी और उसके नेताओं को अहंकार सिर चढ़कर बोल रहा है. मंत्री, विधायक इस तरह की बयानबाजी करेंगे कि जनता पेट्रोल का इस्तेमाल नहीं करती. सच्चाई ये है कि महंगाई बढ़ती चली जा रही है. बेरोजगारी चरम पर है. उत्तर प्रदेश में अपराध बढ़ता चला जा रहा है. भाजपा सरकार हर मोर्चे पर नाकाम है. भाजपा के नेताओं को सत्ता का अहंकार हुआ है. जनता ने भाजपा को महंगाई कम करने के वादे पर सत्ता सौंपी थी. आज अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमत कांग्रेस सरकार के समय से आधी है. लेकिन पेट्रोल और डीजल की कीमत कांग्रेस के समय से दोगुने कीमत पर बेचा जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी जनविरोधी है. इसको जनता से कोई लेना-देना नहीं है. इसलिए भारतीय जनता पार्टी के लोग बेतुका बाते कर रहे हैं. लेकिन चिंता मत करिए. जिस जनता ने आपको सत्ता में पहुंचाया था, वही आपको जमीन पर बैठाने का काम करेगी.

योगी के मंत्री के बयान पर कांग्रेस का हमला

इसे भी पढ़ें- मंत्री उपेंद्र तिवारी के बेतुके आंकड़े, कहा- 95 फीसदी जनता नहीं करती पेट्रोल और डीजल का इस्तेमाल

आपको बता दें कि मंत्री जी ने कहा कि मात्र मुट्ठी भर लोग ही डीजल-पेट्रोल का इस्तेमाल करते हैं. जिस कारण देश में डीजल और पेट्रोल के दामों में किसी भी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. विपक्ष इसका प्रोपेगेंडा बनाने में लगा हुआ है. वहीं उन्होंने कहा कि देश में लोगों की आमदनी बढ़ी है. उस हिसाब से डीजल और पेट्रोल के दाम बहुत कम हैं.

लखनऊः पिछले महीने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने महंगाई को लेकर बेतुका बयान दिया था. अभी उनके बयान पर चर्चा थमी भी नहीं थी कि योगी सरकार के एक मंत्री ने पेट्रोल-डीजल पर बेतुका बयान दे डाला. उन्होंने कहा कि 95 फीसदी जनसंख्या पेट्रोल-डीजल नहीं इस्तेमाल करती. उनके इसी बयान पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने जोरदार हमला बोला है.

कांग्रेस के डिजिटल मीडिया संयोजक अंशू अवस्थी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी और उसके नेताओं को अहंकार सिर चढ़कर बोल रहा है. मंत्री, विधायक इस तरह की बयानबाजी करेंगे कि जनता पेट्रोल का इस्तेमाल नहीं करती. सच्चाई ये है कि महंगाई बढ़ती चली जा रही है. बेरोजगारी चरम पर है. उत्तर प्रदेश में अपराध बढ़ता चला जा रहा है. भाजपा सरकार हर मोर्चे पर नाकाम है. भाजपा के नेताओं को सत्ता का अहंकार हुआ है. जनता ने भाजपा को महंगाई कम करने के वादे पर सत्ता सौंपी थी. आज अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमत कांग्रेस सरकार के समय से आधी है. लेकिन पेट्रोल और डीजल की कीमत कांग्रेस के समय से दोगुने कीमत पर बेचा जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी जनविरोधी है. इसको जनता से कोई लेना-देना नहीं है. इसलिए भारतीय जनता पार्टी के लोग बेतुका बाते कर रहे हैं. लेकिन चिंता मत करिए. जिस जनता ने आपको सत्ता में पहुंचाया था, वही आपको जमीन पर बैठाने का काम करेगी.

योगी के मंत्री के बयान पर कांग्रेस का हमला

इसे भी पढ़ें- मंत्री उपेंद्र तिवारी के बेतुके आंकड़े, कहा- 95 फीसदी जनता नहीं करती पेट्रोल और डीजल का इस्तेमाल

आपको बता दें कि मंत्री जी ने कहा कि मात्र मुट्ठी भर लोग ही डीजल-पेट्रोल का इस्तेमाल करते हैं. जिस कारण देश में डीजल और पेट्रोल के दामों में किसी भी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. विपक्ष इसका प्रोपेगेंडा बनाने में लगा हुआ है. वहीं उन्होंने कहा कि देश में लोगों की आमदनी बढ़ी है. उस हिसाब से डीजल और पेट्रोल के दाम बहुत कम हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.