लखनऊ: लॉक डाउन के दौरान किसानों को बैंक से कर्जा वसूली के नोटिस मिलने पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने प्रदेश के सभी किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ करने की मांग करते हुए कहा कि, इस मुश्किल वक्त में किसानों को नोटिस भेजने वाले बैंक पर कार्रवाई की जानी चाहिए.
उन्होंने इस बात पर एतराज किया कि एक तरफ जहां लाख डाउन की वजह से पूरे देश में सारे कामकाज ठप हैं खेत में खड़ी फसल की कटाई करना भी किसान के लिए मुश्किल हो रहा है. वहीं दूसरी ओर बैंक की ओर से किसानों को नोटिस भेजा रहा है. ऐसे समय में जब लोगों के सामने खाने के लाले पड़े हुए हैं तो वह अपना कर्ज कैसे उतारेंगें.
ललितपुर के किसान का उदाहरण देते हुए अजय कुमार लल्लू ने बताया कि बैंक ने जो नोटिस भेजा है उसमें 11 मार्च की तारीख दर्ज की गई है जबकि ऋण राशि जमा करने के लिए 16 मार्च को अंतिम तिथि बताई गई है. इसके साथ ही डाक विभाग से नोटिस को 25 मार्च को भेजा गया. इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि बैंक के अधिकारी किसानों के शोषण पर उतारू हैं उनकी मंशा किसान को कर्ज मुक्त बनने में सहयोग करने के बजाए उसकी मुश्किल बढ़ाने की है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की योगी सरकार को चाहिए कैसे मुश्किल समय में किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ करें और ऐसे बैंक अधिकारियों पर कार्रवाई करें जो किसानों का उत्पीड़न कर रहे हैं.