लखनऊः कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता द्विजेंद्र त्रिपाठी की पत्नी का सोमवार निधन हो गया. वह कोरोना संक्रमित थीं. इसके अलावा द्विजेंद्र त्रिपाठी के बेटे और बहू भी कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं.
कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को बताया असफल
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता बृजेंद्र कुमार सिंह ने कहा है कि प्रदेश में लगातार संक्रमण बढ़ रहा है और प्रदेश सरकार इस संक्रमण को रोक पाने में असफल साबित हो रही है. प्रदेश सरकार की असफलता के कारण लगातार मौतें हो रही हैं. कांग्रेस पार्टी ने भी अपने कई पदाधिकारियों को इस संक्रमण के कारण खो दिया है. उन्होंने बताया कि अब तक कांग्रेस के दो पार्षदों की मौत हो चुकी है और जबकि लगभग एक दर्जन पदाधिकारी कोरोना की भेंट चढ़ चुके हैं. कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि द्विजेंद्र त्रिपाठी के बेटे और बहू भी संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ेंः जानिए, घर में कैसे तैयार करें अस्पताल का बेड
राजधानी में रुक नहीं रहा मौतों का सिलसिला
राजधानी लखनऊ में मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. प्रतिदिन लगभग 150 से अधिक डेड बॉडी श्मशान घाटों पर पहुंच रही हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोना संक्रमण कितना भयावह हो चुका है. जिला प्रशासन और नगर निगम भले ही तमाम दावे कर ले पर आम जनता को कोई राहत नहीं मिल पा रही है.