ETV Bharat / state

जनता बदलाव के लिए तैयार है और कांग्रेस को भी सरकार बनाने के लिए तैयार रहना चाहिए : अजय कुमार लल्लू

कांग्रेस स्थापना दिवस (Congress Foundation Day) के मौके पर अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) ने कहा कि जनता सरकार के पैंतरेबाजी को समझ चुकी है. जनता बदलाव के लिए तैयार है और कांग्रेस को भी सरकार बनाने के लिए तैयार रहना चाहिए.

अजय कुमार लल्लू
अजय कुमार लल्लू
author img

By

Published : Dec 28, 2021, 6:40 PM IST

Updated : Dec 28, 2021, 10:11 PM IST

लखनऊ : कांग्रेस के स्थापना दिवस (Congress Foundation Day) के मौके पर मंगलवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Congress State President Ajay Kumar Lallu) ने कांग्रेसियों का आह्वान करते हुए कहा कि यही मौका है देश और प्रदेश में राजनैतिक बदलाव करने का. कांग्रेसी 2022 में राज्य में सरकार बनाने के लिए कृत संकल्प हो जाएं क्योंकि वर्तमान सरकार ने अहंकार, अत्याचार की अति की है.

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि वर्तमान सरकार किसानों पर अत्याचार करने वाली सरकार है. सरकार ने पहले तो कृषि कानूनों के फायदे बताए और कांग्रेस पर देश को बरगलाने का आरोप लगाया. लेकिन, बाद में चुनावी मौका देख कर कृषि कानूनों को वापस ले लिया. जनता और किसान सरकार के इस पैंतरेबाजी को बहुत अच्छी तरह से समझती है. इसका जवाब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में सरकार को मिल जाएगा.

कांग्रेस स्थापना दिवस पर कार्यक्रम
कांग्रेस स्थापना दिवस पर कार्यक्रम

इसे भी पढ़ें - अगर ऐसा हुआ तो..अजय कुमार लल्लू और मुख्तार अंसारी समेत 45 विधायक नहीं लड़ सकेंगे चुनाव!



माल एवेन्यू स्थित उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में स्थापना दिवस समारोह परंपरागत तरीके से मनाया गया. इस दौरान सेवादल कार्यकर्ताओं की परेड हुई. इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे, जिनमें मुख्य रुप से अरशी रजा, शैलेंद्र तिवारी बबलू, काली, पूर्व पार्षद प्रदीप कनौजिया और बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और सेवादल के स्वयंसेवक मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें - जनता ने तय कर लिया है, योगी को अपने मठ में वापस जाना होगाः अजय कुमार लल्लू


प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कांग्रेसियों को अपने इतिहास को याद रखना चाहिए. कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता क्रांतिवीर है और हमने समय-समय पर क्रांति की है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में भी हमको बदलाव के लिए तैयार रहना चाहिए. इस सरकार में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार और उत्पीड़न चरम पर है. जनता बदलाव के लिए तैयार है और हमको भी कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए तैयार रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज सुबह एक मैराथन दौड़ हुई, जिसमें हजारों की संख्या में बेटियों ने भाग लिया. प्रियंका गांधी के 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' नारे को चरितार्थ किया. हमने 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने का वादा किया है. देश की राजनीति में बड़े बदलाव का संकेत दे दिया है. इसलिए हमको अब दोबारा सत्ता में आने के लिए तैयार रहना होगा. कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता को इस काम में जुटना पड़ेगा.

उधर रायबरेली में आयोजित कांग्रेस के प्रतिज्ञा सम्मेलन कार्यक्रम में अजय कुमार लल्लू शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे. लालगंज में आयोजित कार्यक्रम में अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सरकार चाहे जितनी भी बंदिशें लगा ले, वह डरने वाले नहीं हैं. अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : कांग्रेस के स्थापना दिवस (Congress Foundation Day) के मौके पर मंगलवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Congress State President Ajay Kumar Lallu) ने कांग्रेसियों का आह्वान करते हुए कहा कि यही मौका है देश और प्रदेश में राजनैतिक बदलाव करने का. कांग्रेसी 2022 में राज्य में सरकार बनाने के लिए कृत संकल्प हो जाएं क्योंकि वर्तमान सरकार ने अहंकार, अत्याचार की अति की है.

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि वर्तमान सरकार किसानों पर अत्याचार करने वाली सरकार है. सरकार ने पहले तो कृषि कानूनों के फायदे बताए और कांग्रेस पर देश को बरगलाने का आरोप लगाया. लेकिन, बाद में चुनावी मौका देख कर कृषि कानूनों को वापस ले लिया. जनता और किसान सरकार के इस पैंतरेबाजी को बहुत अच्छी तरह से समझती है. इसका जवाब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में सरकार को मिल जाएगा.

कांग्रेस स्थापना दिवस पर कार्यक्रम
कांग्रेस स्थापना दिवस पर कार्यक्रम

इसे भी पढ़ें - अगर ऐसा हुआ तो..अजय कुमार लल्लू और मुख्तार अंसारी समेत 45 विधायक नहीं लड़ सकेंगे चुनाव!



माल एवेन्यू स्थित उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में स्थापना दिवस समारोह परंपरागत तरीके से मनाया गया. इस दौरान सेवादल कार्यकर्ताओं की परेड हुई. इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे, जिनमें मुख्य रुप से अरशी रजा, शैलेंद्र तिवारी बबलू, काली, पूर्व पार्षद प्रदीप कनौजिया और बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और सेवादल के स्वयंसेवक मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें - जनता ने तय कर लिया है, योगी को अपने मठ में वापस जाना होगाः अजय कुमार लल्लू


प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कांग्रेसियों को अपने इतिहास को याद रखना चाहिए. कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता क्रांतिवीर है और हमने समय-समय पर क्रांति की है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में भी हमको बदलाव के लिए तैयार रहना चाहिए. इस सरकार में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार और उत्पीड़न चरम पर है. जनता बदलाव के लिए तैयार है और हमको भी कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए तैयार रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज सुबह एक मैराथन दौड़ हुई, जिसमें हजारों की संख्या में बेटियों ने भाग लिया. प्रियंका गांधी के 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' नारे को चरितार्थ किया. हमने 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने का वादा किया है. देश की राजनीति में बड़े बदलाव का संकेत दे दिया है. इसलिए हमको अब दोबारा सत्ता में आने के लिए तैयार रहना होगा. कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता को इस काम में जुटना पड़ेगा.

उधर रायबरेली में आयोजित कांग्रेस के प्रतिज्ञा सम्मेलन कार्यक्रम में अजय कुमार लल्लू शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे. लालगंज में आयोजित कार्यक्रम में अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सरकार चाहे जितनी भी बंदिशें लगा ले, वह डरने वाले नहीं हैं. अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 28, 2021, 10:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.