लखनऊ: ऊर्जा विभाग के भविष्य निधि घोटाले को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा पर हमला तेज कर दिया है. शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने घोटाले से संबंधित पोस्टर जारी किया. कार्यकर्ताओं ने राजधानी की प्रमुख इमारतों और चौराहों पर पोस्टर चिपकाकर आंदोलन को आम लोगों तक ले जाने के मजबूत इरादों का इजहार किया.
मसलन पोस्टर में बताया गया है कि डीएचएफएल का घोटाला क्या है, किस तरह ऊर्जा विभाग के हजारों कर्मचारियों की भविष्य निधि और पेंशन के पैसों की बंदरबांट निजी कंपनी डीएचएफएल के साथ की गई है, पोस्टर में यह भी बताया गया है कि डीएचएफएल कंपनी का संदिग्ध रिश्ता दाऊद इब्राहिम और इकबाल मिर्ची के साथ है. ऊर्जा विभाग ने किस तरह अलग-अलग तारीखों में डीएचएफएल कंपनी को भविष्य निधि का पैसा पहुंचाया, जिन तारीखों में डीएचएफएल कंपनी को पैसा दिया गया तब कौन सी सरकार थी और ऊर्जा मंत्री कौन था. यह सब कुछ पोस्टर में शामिल किया गया है.
पोस्टर वार के जरिए कांग्रेस ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा पर निशाना साधा है. इसके साथ ही उनकी बर्खास्तगी की मांग भी की गई है. कांग्रेस का मानना है कि ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पर मानहानि का दावा कर दरअसल अपनी गलती पर पर्दा डालने की कोशिश की है, लेकिन कांग्रेस इसे राजनीतिक लड़ाई मान रही है. यही वजह है कि वह पोस्टर के जरिए लोगों तक यह बात पहुंचाना चाहती है कि ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा इस पूरे मामले के लिए जिम्मेदार हैं.