ETV Bharat / state

लखनऊ: CAA के खिलाफ प्रदर्शन में चली गोली से कांग्रेस में आक्रोश, विधानभवन में दिया धरना - लखनऊ समाचार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस ने विधान भवन में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया है. कांग्रेस ने CAA के खिलाफ अलीगढ़ में धरने के बीच गोली चलने की घटना को लेकर प्रदर्शन किया है.

etv bharat
धऱने पर बैठे कांग्रेस नेता.
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 12:28 PM IST

लखनऊ: नागरिकता कानून के खिलाफ अलीगढ़ में चल रहे धरना प्रदर्शन के दौरान गोली चलने की घटना सामने आई है. इससे उपजे विवाद को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को विधान भवन में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया. कांग्रेस पार्टी ने सरकार विरोधी नारे लगाए. कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार अहिंसात्मक रूप से चल रहे आंदोलन को कुचलने का काम कर रही है. कांग्रेस पार्टी ऐसे अहिंसात्मक आंदोलन कर्ताओं के साथ है और वह इस मुद्दे को सदन से लेकर सड़क तक उठाएगी. कांग्रेस ने इस घटना की न्यायिक जांच कराने की मांग की है.

कांग्रेस नेताओं ने दिया धरना.
कांग्रेस पार्टी की नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से अलीगढ़ में सीएए और एनआरसी के विरोध में महिलाएं धरने पर बैठी थीं, लेकिन लगातार दो दिनों से पुलिस उनपर आंदोलन खत्म करने का दबाव बना रही है. वह अपना आंदोलन शांति पूर्वक चला रहे थे. पुलिस ने वहां लाठीचार्ज की. वह लोग कौन हैं, जिन्होंने वहां पर गोली चलाई. कई लोग घायल हुए हैं. आखिर यह जिम्मेदारी किसकी है. निश्चित तौर पर सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह इस पर जवाब दें.कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा सदस्य अजय कुमार लल्लू ने कहा कि आखिर भारतीय जनता पार्टी शांतिपूर्ण आंदोलन का दमन क्यों करना चाहती है. पिछले दिनों जब महिलाएं धरने पर बैठने जा रही थीं तो पहले वहां प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पानी डाल दिया गया, उन्हें बैठने से मना किया गया फिर भी महिलाओं ने वहां धरने पर बैठ कर आंदोलन को चलाने का काम किया.


इसे भी पढ़ें:-आगरा: डोनाल्ड ट्रंप के आगमन के दौरान थम जाएंगे ट्रेनों के पहिए

शांतिपूर्ण धरना देने वाली महिलाओं पर लाठीचार्ज करके सरकार का घिनौना चेहरा प्रदेश के सामने आ गया है. कांग्रेस पार्टी अहिंसात्मक रूप से आंदोलन करने वाले लोगों के साथ खड़ी है और वह सदन से लेकर सड़क तक इस बात को उठाने का काम करेगी.
-अजय कुमार लल्लू, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

लखनऊ: नागरिकता कानून के खिलाफ अलीगढ़ में चल रहे धरना प्रदर्शन के दौरान गोली चलने की घटना सामने आई है. इससे उपजे विवाद को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को विधान भवन में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया. कांग्रेस पार्टी ने सरकार विरोधी नारे लगाए. कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार अहिंसात्मक रूप से चल रहे आंदोलन को कुचलने का काम कर रही है. कांग्रेस पार्टी ऐसे अहिंसात्मक आंदोलन कर्ताओं के साथ है और वह इस मुद्दे को सदन से लेकर सड़क तक उठाएगी. कांग्रेस ने इस घटना की न्यायिक जांच कराने की मांग की है.

कांग्रेस नेताओं ने दिया धरना.
कांग्रेस पार्टी की नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से अलीगढ़ में सीएए और एनआरसी के विरोध में महिलाएं धरने पर बैठी थीं, लेकिन लगातार दो दिनों से पुलिस उनपर आंदोलन खत्म करने का दबाव बना रही है. वह अपना आंदोलन शांति पूर्वक चला रहे थे. पुलिस ने वहां लाठीचार्ज की. वह लोग कौन हैं, जिन्होंने वहां पर गोली चलाई. कई लोग घायल हुए हैं. आखिर यह जिम्मेदारी किसकी है. निश्चित तौर पर सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह इस पर जवाब दें.कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा सदस्य अजय कुमार लल्लू ने कहा कि आखिर भारतीय जनता पार्टी शांतिपूर्ण आंदोलन का दमन क्यों करना चाहती है. पिछले दिनों जब महिलाएं धरने पर बैठने जा रही थीं तो पहले वहां प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पानी डाल दिया गया, उन्हें बैठने से मना किया गया फिर भी महिलाओं ने वहां धरने पर बैठ कर आंदोलन को चलाने का काम किया.


इसे भी पढ़ें:-आगरा: डोनाल्ड ट्रंप के आगमन के दौरान थम जाएंगे ट्रेनों के पहिए

शांतिपूर्ण धरना देने वाली महिलाओं पर लाठीचार्ज करके सरकार का घिनौना चेहरा प्रदेश के सामने आ गया है. कांग्रेस पार्टी अहिंसात्मक रूप से आंदोलन करने वाले लोगों के साथ खड़ी है और वह सदन से लेकर सड़क तक इस बात को उठाने का काम करेगी.
-अजय कुमार लल्लू, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.