लखनऊ: नागरिकता कानून के खिलाफ अलीगढ़ में चल रहे धरना प्रदर्शन के दौरान गोली चलने की घटना सामने आई है. इससे उपजे विवाद को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को विधान भवन में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया. कांग्रेस पार्टी ने सरकार विरोधी नारे लगाए. कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार अहिंसात्मक रूप से चल रहे आंदोलन को कुचलने का काम कर रही है. कांग्रेस पार्टी ऐसे अहिंसात्मक आंदोलन कर्ताओं के साथ है और वह इस मुद्दे को सदन से लेकर सड़क तक उठाएगी. कांग्रेस ने इस घटना की न्यायिक जांच कराने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें:-आगरा: डोनाल्ड ट्रंप के आगमन के दौरान थम जाएंगे ट्रेनों के पहिए
शांतिपूर्ण धरना देने वाली महिलाओं पर लाठीचार्ज करके सरकार का घिनौना चेहरा प्रदेश के सामने आ गया है. कांग्रेस पार्टी अहिंसात्मक रूप से आंदोलन करने वाले लोगों के साथ खड़ी है और वह सदन से लेकर सड़क तक इस बात को उठाने का काम करेगी.
-अजय कुमार लल्लू, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस