लखनऊः उत्तर प्रदेश में अगले साल विधान सभा चुनाव होने वाला है. इसको देखते हुए सभी राजनितीक पार्टियों के नेताओं की ओर से कई प्रकार की टिप्पणियां की जा रही है. नेता एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजय सिंह ने जनता को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है.
उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि जल्द ही इस जनविरोधी जुमलेबाज सरकार से मुक्ति मिलेगी. उन्होंने दीपावली के बाद 'समूह ग' में रिक्त पड़ी 22,000 पदों को भरने की योगी सरकार की घोषणा को जुमला बताया है.
उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल से उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार नवजवानों पर विधानसभा के सामने सिर्फ लाठियां ही बरसा रही हैं. रोजगार के नाम पर सरकार भागती रही, आउट सोर्सिंग के माध्यम से जो रोजगार दिये गये हैं उसमें व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है और जिसमे स्थाई होने की गारंटी नहीं थी.
अब जब चुनाव आए हैं तो फिर एक बार रोजगार का लॉलीपॉप दिखा रही योगी सरकार, लेकिन प्रदेश का युवा और प्रदेश की जनता जागरूक है. सरकार की जुमलेबाजी और पैंतरेबाजी को समझ चुकी है. पीड़ित जनता जल्द ही इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी.
इसे भी पढ़ेः विधायक के धरने का समर्थन करने पहुंचे सपा प्रदेश अध्यक्ष, योगी सरकार पर किया जमकर हमला
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की सक्रियता के बाद कांग्रेस पार्टी के नेता जनहित के मुद्दों पर लगातार सरकार को आइना दिखा रहे हैं. सरकार को घेरने का काम कर रहे हैं. बुधवार को खाद एवं बीज की कालाबाजारी को लेकर भी कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने लखनऊ समेत प्रदेश भर के जिलों में विरोध कर योगी सरकार को घेरने का काम किया.