लखनऊ: दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार के बावजूद कांग्रेस का दावा है कि उसने सिद्धांत की राजनीति पर जोर दिया है. कांग्रेस का कहना है कि वह चुनावी हार-जीत से प्रभावित नहीं होंगे. अगले चुनाव में कांग्रेस की वापसी होगी. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इस समय बदलाव की बयार है.
कांग्रेस का दावा, सिद्धांतों की राजनीति
कांग्रेस पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता शुचि विश्वास श्रीवास्तव ने दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर कहा कि कांग्रेस ने सत्य, अहिंसा और धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत को समाज के बीच काम किया है. पार्टी अपने सिद्धांतों पर अडिग है. चुनाव में हार-जीत का पार्टी के सिद्धांत पर असर नहीं पड़ने वाला है. चुनावी परिणाम पार्टी की राजनीतिक विचारधारा को प्रभावित नहीं करेंगे. आने वाले समय में कांग्रेस चुनावी राजनीति में भी वापसी की उम्मीद करती है.
दिल्ली की जनता का जनादेश कांग्रेस पूरी तरह स्वीकार करती है. कांग्रेस को दिल्ली में वोट कटवा पार्टी के तौर पर चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसी राजनीतिक दल को मदद पहुंचाने के लिए चुनाव नहीं लड़ा. कांग्रेस दिल्ली में सरकार बनाने के लिए दावेदार है. दिल्ली की जनता ने धर्म निरपेक्षता के सिद्धांत को मान्यता दी है. आने वाले समय में कांग्रेस के प्रति दिल्ली के मतदाताओं का मन बदलेगा.
इसे भी पढ़ें- इंटेलीजेंस इनपुट : आरएसएस नेताओं को निशाना बना सकते हैं आतंकी समूह