लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए लव जिहाद करने वालों को सख्त चेतावनी दी है. सीएम योगी ने कहा कि लव जिहाद करने वाले अगर नहीं सुधरे तो अब राम नाम सत्य है की यात्रा निकलने वाली है. सीएम की इस बात पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता बृजेंद्र कुमार सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री अपने असफल कार्यकाल की नाकामियों को छिपाने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं. वो विकास के एजेंडे पर बात नहीं करना चाहते. इसीलिए लव जिहाद और पाकिस्तान के नाम पर देश को बांटने की राजनीति कर रहे हैं.
महंगाई पर बात करें सीएम योगी
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता बृजेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी को आभास हो गया है कि प्रदेश की जनता विकास के मुद्दों को लेकर उपचुनाव में वोट करेगी. सीएम के पास प्रदेश की जनता को विकास के बारे में बताने के लिए कुछ भी नहीं है और न ही प्रदेश में विकास हुआ. इसीलिए वह लगातार लव जिहाद और पाकिस्तान के नाम पर प्रदेश की जनता से वोट मांग रहे हैं. आज प्रदेश की जनता महंगाई से जूझ रही है. सब्जियों और दालों की कीमतें लगातार बढ़ रही है, जिससे जनता त्रस्त है.
बृजेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि किसानों को उनके फसल का उचित दाम नहीं मिल रहा है. गन्ना किसानों के बकाया भुगतान पर सीएम चुप हैं. उपचुनाव में भाजपा चुनाव हारने वाली है. प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि 100 सालों में इतनी महंगाई अभी तक कभी नहीं हुई, जितनी वर्तमान समय में चल रही है.
बताते चलें कि एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि शादी-ब्याह के लिए धर्म परिवर्तन आवश्यक नहीं है. इसलिए सरकार भी निर्णय ले रही है कि हम लव जिहाद को सख्ती से रोकने का काम करेंगे. इस पर एक प्रभावी कानून बनाएंगे. इस देश में चोरी छिपे, नाम छुपाकर और धर्म छुपाकर के जो लोग बहन-बेटियों के साथ खिलवाड़ करते हैं, उनको पहले से मेरी चेतावनी है. अगर वे सुधरे नहीं तो राम नाम सत्य है की यात्रा अब निकलने वाली है.