ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त, जंगलराज कायम: अशोक सिंह

कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह ने उन्नाव की घटना को लेकर कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है. प्रदेश में जंगलराज कायम हो गया है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार बहन-बेटियों की सुरक्षा करने में असमर्थ है.

कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह.
कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह.
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 4:47 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने उन्नाव में दलित बेटियों के साथ हुई घृणित और हृदय विदारक घटना के लिए योगी आदित्यनाथ की सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बहन, बेटियों की सुरक्षा के स्थान पर आरोपियों और अपराधियों को खुलकर संरक्षण दे रही है. उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम हो चुका है. पार्टी ने कहा कि उन्नाव घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी हो और पीड़ित परिवार को 50-50 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाए. परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और घटना की निष्पक्ष जांच कराई जाए.


'दुष्कर्मियों के पक्ष में खड़ी सरकार'

कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह ने कहा कि योगी सरकार अपराधियों और दुष्कर्मियों के पक्ष में हर जगह खड़ी नजर आती है. उन्नाव में पहले भी तत्कालीन भाजपा विधायक को बचाने के लिए एक बेटी को दुश्चरित्र साबित करने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगाया. न्याय के लिए संघर्ष कर रहे परिवार को खत्म करने का षड्यंत्र किया गया. उन्होंने कहा कि हाथरस में बेटी के साथ हुई दरिंदगी को ऑनर किलिंग साबित करने का प्रयास कामयाब नहीं हुआ. भाजपा सरकार में पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री को बचाने के लिए एक बेटी के साथ षड्यंत्र किया गया. बाराबंकी, गोंडा, आजमगढ़, बदायूं, वाराणसी, कानपुर, फतेहपुर, महोबा, गोरखपुर, कुशीनगर, कौशाम्बी, बुलन्दशहर, मेरठ सहित सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में बहन-बेटियों के साथ हुए वीभत्स दुष्कर्मो में आरोपियों को बचाने के लिए सरकार सक्रिय रही. अब पुनः उन्नाव में तीन मासूम दलित बेटियों के साथ जो कुछ हुआ है, उससे इंसानियत थर्रा उठी है.

'योगी सरकार कर रही सब ठीक होने का दावा'

प्रवक्ता अशोक सिंह ने कहा कि सवाल यह उठता है कि विज्ञापन, इवेंट मैनेजमेंट पॉलिटिक्स और झूठ का प्रचार करने वाली भाजपा व उसकी योगी सरकार में जब अपराधी जेलों में हैं या उत्तर प्रदेश की सीमा के बाहर हैं तो यह घृणित घटनाएं कैसे हो रही हैं? इसका जवाब उत्तर प्रदेश की जनता मांग रही है. उन्होंने कहा कि उन्नाव की मासूम दलित बेटियों के साथ यह घृणित अनहोनी कैसे हुई? अपराधियों के हौसले किसके संरक्षण में इतने बुलंद हुए कि मासूमों के साथ अनहोनी करके उन्हें चिरनिद्रा में सुला दिया गया? एक बेटी जिंदगी मौत से संघर्ष कर रही है और योगी सरकार सब कुछ ठीक होने का दावा कर रही है.

पढ़ें: उन्नाव में संदिग्ध अवस्था में मिली 3 लड़कियों में से 2 की मौत, पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल

'संवैधानिक दायित्यों का निर्वहन करने में विफल राज्यपाल'

कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्पीड़न और दरिंदगी का शिकार होने वाली बहन-बेटियों को दुश्चरित्र साबित करने की सोच ने अपराधियों के हौसले बढ़ाए हैं. योगी सरकार में मानवीय संवेदना नाम की चीज नहीं बची है. उनमें साहस या आत्मबल है तो वह पद से इस्तीफा देकर मठ जाएं. उत्तर प्रदेश की संवैधानिक मुखिया आनंदी बेन पटेल से कहा कि महिलाओं, बहन, बेटियों पर उनकी चुप्पी यह साबित करती है वह उत्तर प्रदेश की जनता की संरक्षक के रूप में नहीं, बल्कि भाजपा नेता के रूप में कार्य कर रही हैं. अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन करने में विफल हैं.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने उन्नाव में दलित बेटियों के साथ हुई घृणित और हृदय विदारक घटना के लिए योगी आदित्यनाथ की सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बहन, बेटियों की सुरक्षा के स्थान पर आरोपियों और अपराधियों को खुलकर संरक्षण दे रही है. उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम हो चुका है. पार्टी ने कहा कि उन्नाव घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी हो और पीड़ित परिवार को 50-50 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाए. परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और घटना की निष्पक्ष जांच कराई जाए.


'दुष्कर्मियों के पक्ष में खड़ी सरकार'

कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह ने कहा कि योगी सरकार अपराधियों और दुष्कर्मियों के पक्ष में हर जगह खड़ी नजर आती है. उन्नाव में पहले भी तत्कालीन भाजपा विधायक को बचाने के लिए एक बेटी को दुश्चरित्र साबित करने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगाया. न्याय के लिए संघर्ष कर रहे परिवार को खत्म करने का षड्यंत्र किया गया. उन्होंने कहा कि हाथरस में बेटी के साथ हुई दरिंदगी को ऑनर किलिंग साबित करने का प्रयास कामयाब नहीं हुआ. भाजपा सरकार में पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री को बचाने के लिए एक बेटी के साथ षड्यंत्र किया गया. बाराबंकी, गोंडा, आजमगढ़, बदायूं, वाराणसी, कानपुर, फतेहपुर, महोबा, गोरखपुर, कुशीनगर, कौशाम्बी, बुलन्दशहर, मेरठ सहित सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में बहन-बेटियों के साथ हुए वीभत्स दुष्कर्मो में आरोपियों को बचाने के लिए सरकार सक्रिय रही. अब पुनः उन्नाव में तीन मासूम दलित बेटियों के साथ जो कुछ हुआ है, उससे इंसानियत थर्रा उठी है.

'योगी सरकार कर रही सब ठीक होने का दावा'

प्रवक्ता अशोक सिंह ने कहा कि सवाल यह उठता है कि विज्ञापन, इवेंट मैनेजमेंट पॉलिटिक्स और झूठ का प्रचार करने वाली भाजपा व उसकी योगी सरकार में जब अपराधी जेलों में हैं या उत्तर प्रदेश की सीमा के बाहर हैं तो यह घृणित घटनाएं कैसे हो रही हैं? इसका जवाब उत्तर प्रदेश की जनता मांग रही है. उन्होंने कहा कि उन्नाव की मासूम दलित बेटियों के साथ यह घृणित अनहोनी कैसे हुई? अपराधियों के हौसले किसके संरक्षण में इतने बुलंद हुए कि मासूमों के साथ अनहोनी करके उन्हें चिरनिद्रा में सुला दिया गया? एक बेटी जिंदगी मौत से संघर्ष कर रही है और योगी सरकार सब कुछ ठीक होने का दावा कर रही है.

पढ़ें: उन्नाव में संदिग्ध अवस्था में मिली 3 लड़कियों में से 2 की मौत, पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल

'संवैधानिक दायित्यों का निर्वहन करने में विफल राज्यपाल'

कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्पीड़न और दरिंदगी का शिकार होने वाली बहन-बेटियों को दुश्चरित्र साबित करने की सोच ने अपराधियों के हौसले बढ़ाए हैं. योगी सरकार में मानवीय संवेदना नाम की चीज नहीं बची है. उनमें साहस या आत्मबल है तो वह पद से इस्तीफा देकर मठ जाएं. उत्तर प्रदेश की संवैधानिक मुखिया आनंदी बेन पटेल से कहा कि महिलाओं, बहन, बेटियों पर उनकी चुप्पी यह साबित करती है वह उत्तर प्रदेश की जनता की संरक्षक के रूप में नहीं, बल्कि भाजपा नेता के रूप में कार्य कर रही हैं. अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन करने में विफल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.