लखनऊ : पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को अपेक्षित परिणाम नहीं मिले. अब उत्तर प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के सामने बड़ी चुनौती वाली स्थिति पेश कर दी है. समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में सिर्फ अमेठी और रायबरेली सीट की गठबंधन के अंतर्गत देने की पेशकश कर चुकी है. ऐसे में आने वाले समय में इंडिया गठबंधन में और अधिक दरारें आना स्वाभाविक हैं. अखिलेश यादव ने कांग्रेस नेतृत्व को यह संदेश भिजवा दिया है कि उत्तर प्रदेश में गठबंधन की कमान वह खुद अपने हाथों में रखने वाले हैं दो से अधिक सीटें कांग्रेस को किसी भी स्थिति में देकर सपा भाजपा की मदद करने की कोशिशों को फेल कर देगी.
गठबंधन में दूरियां तय |
|
विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार : पांच राज्यों में हिंदी बेल्ट वाले तीन राज्यों में कांग्रेस पार्टी की हार के बाद समाजवादी पार्टी अब पूरी तरह से उत्तर प्रदेश में सीट शेयरिंग फार्मूले सहित अन्य फसलों को अपने हिसाब से करने को लेकर रणनीति बनानी शुरू कर चुकी है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश के बाद सपा की तरफ से भी सभी 80 सीटों पर चुनावी तैयारियां तेज कर दी गई हैं. सूत्रों का कहना है कि अखिलेश यादव ने कांग्रेस नेतृत्व को उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन के अंतर्गत सिर्फ दो सीटें अमेठी और रायबरेली मात्रा देने की बात कही है. अन्य सीटें सपा और रालोद जैसे दलों के बीच बांटी जाएंगी. जिसमें रालोद को आधा दर्जन के आसपास सीटें दी जाएंगी एक दो सीट अन्य दलों को देकर समाजवादी पार्टी सबसे ज्यादा सीटों पर खुद चुनाव मैदान में उतरेगी.
अखिलेश के कदम से इंडिया गठबंधन में दरार : अखिलेश यादव के इस कदम के बाद इंडिया गठबंधन में सपा और कांग्रेस के बीच और अधिक दरार पड़ना स्वाभाविक है. मध्य प्रदेश में जब कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी को आधा दर्जन सीटें नहीं दी तो अखिलेश यादव ने चार दर्जन विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतार कर कांग्रेस की राह को रोकने का काम किया था अब जब चुनाव परिणाम आ चुके हैं और तीनों राज्यों में कांग्रेस चुनाव जीतने में सफल नहीं हो पाई है तो अखिलेश उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल की भूमिका के अनुसार कांग्रेस को दो ही सीटें देने पर राजी हैं. इससे पहले भी अखिलेश यादव ने कहा था कि हम उत्तर प्रदेश में 65 सीटों की डिमांड कर रहे हैं, लेकिन अब उन्होंने सिर्फ दो ही सीटें देने की बात कह कर कांग्रेस और सपा के बीच दूरियां बढ़ाने की बात शुरू कर दी है. देखना होगा इंडिया गठबंधन के अंतर्गत आने वाले दिनों में जो राष्ट्रीय स्तर पर बैठक होनी है, जिसमें सीट शेयरिंग का फार्मूला तय होना है उसमें सपा के इस रूप का क्या असर होता है.
सपा मुखिया अखिलेश यादव बोले- विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद और मजबूत होगा इंडिया गठबंधन