लखनऊ: अखिल भारतीय कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से 6 प्रत्याशियों के नाम की सूची शुक्रवार को जारी की गई है. कांग्रेस ने विधान परिषद की छह सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान किया है. विधान परिषद में स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से सदस्यों का चुनाव अप्रैल माह में होना है.
ये भी पढ़ें- कन्नौज: इत्रनगरी में प्रकट हुआ था स्वयंभू शिवलिंग, जानिए इसका विशेष महत्व
उन्होंने बताया कि शेष निर्वाचन क्षेत्रों के प्रत्याशियों के नाम का एलान भी जल्द ही किया जाएगा. स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों पर चुनाव लड़ने का एलान कांग्रेस ने कई महीने पहले किया था. इस बारे में रायबरेली में हुई कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की मौजूदगी में चर्चा हुई थी. तब यह निर्णय लिया गया था कि कांग्रेस इस बार स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से चुने जाने वाले विधान परिषद के प्रतिनिधियों के चुनाव में प्रत्याशियों का समर्थन करेगी.