ETV Bharat / state

सरकार की अदूरदर्शिता से पैदा हुआ बिजली संकट, कोयले की कमी की होनी चाहिए जांच: कांग्रेस - उत्तर प्रदेश बिजली संकट

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा कि सीएम योगी की अक्षमता के कारण उत्तर प्रदेश की जनता अंजाम भुगतने को मजबूर है. कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि वर्तमान में जो उत्तर प्रदेश में बिजली का संकट और कोयले की कमी पैदा हुई है, उसको लेकर शीघ्र ही एक जांच कमेटी बनाई जाए. जो भी दोषी लोग हैं उन्हें दंडित किया जाए.

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी
author img

By

Published : Oct 14, 2021, 8:57 PM IST

लखनऊ: प्रदेश में अघोषित बिजली संकट व अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी (Cogress Party) ने भाजपा सरकार (BJP Government) को आड़े हाथों लिया है. कहना है भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो चुकी है. उत्तर प्रदेश की जनता ने इतने भरोसे के साथ वोट दिया था कि उत्तर प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जाएंगे, लेकिन भारतीय जनता पार्टी सरकार की अदूरदर्शिता से प्रदेश पिछड़ता चला गया. आज उसी अदूरदर्शिता का परिणाम है कि उत्तर प्रदेश में भी कोयले की भारी कमी से बिजली का संकट पैदा हो गया है.


कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने भाजपा की योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश के लोगों की मेहनत की कमाई के टैक्स के पैसे को महंगी बिजली खरीदने में लगा दिया. वर्तमान में जो बिजली के संकट में कोयले की कमी हुई है उसका सीधे तौर पर जिम्मेदार भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. जब प्रदेश के लोगों की पानी बिजली सड़क का इंतजाम करना था तब मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी होर्डिग-बैनर लगाकर झूठे विकास का प्रोपोगेंडा फैलाते रहे. जनता का पैसा प्रचार में दुरुपयोग कर पानी की तरह बहाते रहे. भाजपा की अदूरदर्शिता और जनहित की अनदेखी का ही परिणाम है कि प्रदेश में लोगों की आय घटकर आधी रह गई.

जानकारी देते कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी

अंशू अवस्थी ने कहा कोरोना महामारी के समय सरकार की गलती की वजह से ऑक्सीजन और बेड न मिलने से प्रदेश के लाखों लोगों की जान चली गई और अब फिर से एक बार भाजपा की विफलता बिजली संकट से उजागर हुई है. कहा मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जवाब दें कि आखिर उन्होंने समय रहते बिजली के संकट पर तत्परता क्यों नहीं दिखाई? उसका सीधा कारण है भारतीय जनता पार्टी की सोच में ही जनहित की अनदेखी है. सरकार की इसी अदूरदर्शिता को प्रदेश का जनमानस भुगत रहा है. अब महंगी बिजली खरीदी जाएगी और प्रदेश के लोगों को भी महंगी बेची जाएगी, लेकिन इसकी जिम्मेदार तो सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. कई सारे उदाहरण सामने आ चुके हैं कि जब जब लोगों को जरूरत पड़ी भाजपा सरकार विफल साबित हुई.

इसे भी पढ़ें-भाजपा कर रही लोकतंत्र की हत्या, जानें ऐसा क्यों कह गए नेता प्रतिपक्ष



उन्होंने कहा कि सीएम की अक्षमता को उत्तर प्रदेश का जनमानस मजबूरन भुगतने को मजबूर है. कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि वर्तमान में जो उत्तर प्रदेश में बिजली का संकट और कोयले की कमी पैदा हुई है, उसको लेकर शीघ्र ही एक जांच कमेटी बनाई जाए. जो भी दोषी लोग हैं उन्हें दंडित किया जाए.

लखनऊ: प्रदेश में अघोषित बिजली संकट व अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी (Cogress Party) ने भाजपा सरकार (BJP Government) को आड़े हाथों लिया है. कहना है भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो चुकी है. उत्तर प्रदेश की जनता ने इतने भरोसे के साथ वोट दिया था कि उत्तर प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जाएंगे, लेकिन भारतीय जनता पार्टी सरकार की अदूरदर्शिता से प्रदेश पिछड़ता चला गया. आज उसी अदूरदर्शिता का परिणाम है कि उत्तर प्रदेश में भी कोयले की भारी कमी से बिजली का संकट पैदा हो गया है.


कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने भाजपा की योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश के लोगों की मेहनत की कमाई के टैक्स के पैसे को महंगी बिजली खरीदने में लगा दिया. वर्तमान में जो बिजली के संकट में कोयले की कमी हुई है उसका सीधे तौर पर जिम्मेदार भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. जब प्रदेश के लोगों की पानी बिजली सड़क का इंतजाम करना था तब मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी होर्डिग-बैनर लगाकर झूठे विकास का प्रोपोगेंडा फैलाते रहे. जनता का पैसा प्रचार में दुरुपयोग कर पानी की तरह बहाते रहे. भाजपा की अदूरदर्शिता और जनहित की अनदेखी का ही परिणाम है कि प्रदेश में लोगों की आय घटकर आधी रह गई.

जानकारी देते कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी

अंशू अवस्थी ने कहा कोरोना महामारी के समय सरकार की गलती की वजह से ऑक्सीजन और बेड न मिलने से प्रदेश के लाखों लोगों की जान चली गई और अब फिर से एक बार भाजपा की विफलता बिजली संकट से उजागर हुई है. कहा मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जवाब दें कि आखिर उन्होंने समय रहते बिजली के संकट पर तत्परता क्यों नहीं दिखाई? उसका सीधा कारण है भारतीय जनता पार्टी की सोच में ही जनहित की अनदेखी है. सरकार की इसी अदूरदर्शिता को प्रदेश का जनमानस भुगत रहा है. अब महंगी बिजली खरीदी जाएगी और प्रदेश के लोगों को भी महंगी बेची जाएगी, लेकिन इसकी जिम्मेदार तो सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. कई सारे उदाहरण सामने आ चुके हैं कि जब जब लोगों को जरूरत पड़ी भाजपा सरकार विफल साबित हुई.

इसे भी पढ़ें-भाजपा कर रही लोकतंत्र की हत्या, जानें ऐसा क्यों कह गए नेता प्रतिपक्ष



उन्होंने कहा कि सीएम की अक्षमता को उत्तर प्रदेश का जनमानस मजबूरन भुगतने को मजबूर है. कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि वर्तमान में जो उत्तर प्रदेश में बिजली का संकट और कोयले की कमी पैदा हुई है, उसको लेकर शीघ्र ही एक जांच कमेटी बनाई जाए. जो भी दोषी लोग हैं उन्हें दंडित किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.