ETV Bharat / state

'अगस्त क्रांति दिवस' पर सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल, 'भाजपा गद्दी छोड़ो' का दिया नारा

'अगस्त क्रांति दिवस' के मौके पर कांग्रेस पार्टी ने सोमवार 9 अगस्त को 'भाजपा गद्दी छोड़ो' मार्च का आयोजन किया. इस दौरान कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में चार किलोमीटर लंबा मार्च निकाला.

कांग्रेस का 'भाजपा गद्दी छोड़ो' मार्च
कांग्रेस का 'भाजपा गद्दी छोड़ो' मार्च
author img

By

Published : Aug 10, 2021, 8:46 AM IST

लखनऊ : कांग्रेस पार्टी ने 'अगस्त क्रांति दिवस' के अवसर पर सोमवार को पूरे प्रदेश में 'भाजपा गद्दी छोड़ो' मार्च का आयोजन किया. इस दौरान प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगभग चार किलोमीटर पैदल मार्च किया. उधर, कांग्रेसियों की तरफ से निकाले गये मार्च के दौरान अधिकांश जनपदों में पुलिस ने कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर मार्च कार्यक्रम को विफल करने का प्रयास किया. पार्टी के तमाम बड़े नेताओं को पुलिस ने हाउस अरेस्ट भी कर लिया. कांग्रेस पार्टी मंलवार को भी बीजेपी सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदेश के विभिन्न जनपदों में प्रदर्शन करेगी.

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि 'अगस्त क्रांति' भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन का निर्णायक संघर्ष थी. उन्होंने कहा कि भाजपा की गूंगी-बहरी सरकार से न हम डरे हैं, न डरेंगे. सरकार कांग्रेसियों का चाहे जितना उत्पीड़न कर ले जनहितों के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी हमेशा आर-पार की लड़ाई लड़ेगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बलिया से गाजियाबाद तक योगी की पुलिस ने कांग्रेसियों को दबाने और डराने के लिए पूरा प्रयास किया. भाजपा सरकार के शासन काल में नौजवानों के ऊपर गिरी लाठियों, अन्नदाताओं के आंसुओं, दलितों पर हुए अत्याचारों, छोटे-मझोले व्यापारियों के बदहाली का हिसाब जनता जरूर करेगी. 'अगस्त क्रांति दिवस' से प्रेरणा लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता जनता के सहयोग से भाजपा सरकार कोट 'गद्दी छोड़ने' पर मजबूर कर देंगे. पूरे प्रदेश में किसानों के बदतर हालात किसी से छिपी नहीं है, महिलाओं का चीरहरण, बच्चियों के साथ बालात्कार आम हो गया है. डीजल-पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे है, ध्वस्त कानून व्यवस्था, लचर स्वास्थ्य व्यवस्था, भाजपा शासन काल का विकास बन गया है.

भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल


'अंग्रेजों भारत छोड़ो' की तर्ज पर कांग्रेस ने शुरू किया 'भाजपा गद्दी छोड़ो' अभियान

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कृष्णकांत पाण्डेय ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में 'अगस्त क्रांति दिवस' बेहद महत्वपूर्ण दिन है. यह दिन एक ऐतिहासिक उदघोष और शंखनाद का है, गांधी जी ने सूरज का अस्त नहीं देखने वाली दुनिया की सबसे विशाल ब्रिटिश साम्राज्य की शक्तिशाली सत्ता को ललकारते हुए भारत छोड़ने के लिए सोचने पर विवश कर दिया था. इसी दिन राष्ट्रपिता बापू ने 'करो या मरो' का नारा देते हुए अंग्रेजों को ललकारते हुए 'भारत छोड़ों' का संदेश भी दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज 'अगस्त क्रांति' का शंखनाद फिर दोहराने की आवश्यकता आ पड़ी है, आज भाजपा ने अंग्रेजों के अधूरे कार्य को पूरा करने का बीड़ा उठा लिया है. इसलिए हिन्दुस्तान का किसान, मजदूर, मजबूर, मजलूम, बेरोजगार, बुनकर, नौजवान सरकार द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है. अपने को पूरी तरफ पीड़ित महसूस कर रहा है, इसलिए कांग्रेस के 'भाजपा गद्दी छोड़ो' आंदोलन से सम्पूर्ण देशवासी को जुड़ने की आवश्यकता है.

'भाजपा गद्दी छोड़ो' में शामिल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू
'भाजपा गद्दी छोड़ो' में शामिल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू


प्रदर्शन में शामिल हुए ये बड़े नेता

प्रदेश कांग्रेस द्वारा आयोजित 'भाजपा गद्दी छोड़ो' मार्च के दौरान बाराबंकी में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और मलिहाबाद और सरोजिनी नगर विधानसभा क्षेत्र में यूपी कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन और पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दकी ने मार्च का नेतृत्व किया. पूर्व सांसद डॉ. निर्मल खत्री अयोध्या की सोहावल विधानसभा, पूर्व संसाद रासिद अलवी बिजनौर की चांदपुर विधान सभा, पूर्व सांसद जफर अली नकवी लखीमपुर खीरी जिले की गोला विधानसभा, विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना प्रतापगढ़ की रामपुर खास विधानसभा, पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी प्रतापगढ़ के रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र, आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने गाजियाबाद के सदर विधानसभा, पूर्व विधायक विनोद चतुर्वेदी जालौन की माधवगढ़ विधानसभा, पूर्व सांसद राजाराम पाल गाजियाबाद के मुरादनगर विधानसभा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य झांसी की मउरानी विधानसभा, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव जितेन्द्र बघेल जी गाजियाबाद के मुरादनगर विधान सभा, पूर्व सांसद राकेश सचान कानपुर देहात, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वजीत सिंह वाराणसी के रोहनिया विधानसभा, पूर्व विधायक अजय राय वाराणसी की कैंट विधानसभा में पैदल मार्च कार्यक्रम की अगुवाई की.

गाजियाबाद में कांग्रेस का प्रदर्शन
गाजियाबाद में कांग्रेस का प्रदर्शन
इसे भी पढ़ें : सपा के साथ मिलकर सरकार बनाएगा महान दल, कांग्रेस की नहीं बची जमीन : केशव देव मौर्य

लखनऊ : कांग्रेस पार्टी ने 'अगस्त क्रांति दिवस' के अवसर पर सोमवार को पूरे प्रदेश में 'भाजपा गद्दी छोड़ो' मार्च का आयोजन किया. इस दौरान प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगभग चार किलोमीटर पैदल मार्च किया. उधर, कांग्रेसियों की तरफ से निकाले गये मार्च के दौरान अधिकांश जनपदों में पुलिस ने कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर मार्च कार्यक्रम को विफल करने का प्रयास किया. पार्टी के तमाम बड़े नेताओं को पुलिस ने हाउस अरेस्ट भी कर लिया. कांग्रेस पार्टी मंलवार को भी बीजेपी सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदेश के विभिन्न जनपदों में प्रदर्शन करेगी.

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि 'अगस्त क्रांति' भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन का निर्णायक संघर्ष थी. उन्होंने कहा कि भाजपा की गूंगी-बहरी सरकार से न हम डरे हैं, न डरेंगे. सरकार कांग्रेसियों का चाहे जितना उत्पीड़न कर ले जनहितों के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी हमेशा आर-पार की लड़ाई लड़ेगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बलिया से गाजियाबाद तक योगी की पुलिस ने कांग्रेसियों को दबाने और डराने के लिए पूरा प्रयास किया. भाजपा सरकार के शासन काल में नौजवानों के ऊपर गिरी लाठियों, अन्नदाताओं के आंसुओं, दलितों पर हुए अत्याचारों, छोटे-मझोले व्यापारियों के बदहाली का हिसाब जनता जरूर करेगी. 'अगस्त क्रांति दिवस' से प्रेरणा लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता जनता के सहयोग से भाजपा सरकार कोट 'गद्दी छोड़ने' पर मजबूर कर देंगे. पूरे प्रदेश में किसानों के बदतर हालात किसी से छिपी नहीं है, महिलाओं का चीरहरण, बच्चियों के साथ बालात्कार आम हो गया है. डीजल-पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे है, ध्वस्त कानून व्यवस्था, लचर स्वास्थ्य व्यवस्था, भाजपा शासन काल का विकास बन गया है.

भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल


'अंग्रेजों भारत छोड़ो' की तर्ज पर कांग्रेस ने शुरू किया 'भाजपा गद्दी छोड़ो' अभियान

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कृष्णकांत पाण्डेय ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में 'अगस्त क्रांति दिवस' बेहद महत्वपूर्ण दिन है. यह दिन एक ऐतिहासिक उदघोष और शंखनाद का है, गांधी जी ने सूरज का अस्त नहीं देखने वाली दुनिया की सबसे विशाल ब्रिटिश साम्राज्य की शक्तिशाली सत्ता को ललकारते हुए भारत छोड़ने के लिए सोचने पर विवश कर दिया था. इसी दिन राष्ट्रपिता बापू ने 'करो या मरो' का नारा देते हुए अंग्रेजों को ललकारते हुए 'भारत छोड़ों' का संदेश भी दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज 'अगस्त क्रांति' का शंखनाद फिर दोहराने की आवश्यकता आ पड़ी है, आज भाजपा ने अंग्रेजों के अधूरे कार्य को पूरा करने का बीड़ा उठा लिया है. इसलिए हिन्दुस्तान का किसान, मजदूर, मजबूर, मजलूम, बेरोजगार, बुनकर, नौजवान सरकार द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है. अपने को पूरी तरफ पीड़ित महसूस कर रहा है, इसलिए कांग्रेस के 'भाजपा गद्दी छोड़ो' आंदोलन से सम्पूर्ण देशवासी को जुड़ने की आवश्यकता है.

'भाजपा गद्दी छोड़ो' में शामिल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू
'भाजपा गद्दी छोड़ो' में शामिल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू


प्रदर्शन में शामिल हुए ये बड़े नेता

प्रदेश कांग्रेस द्वारा आयोजित 'भाजपा गद्दी छोड़ो' मार्च के दौरान बाराबंकी में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और मलिहाबाद और सरोजिनी नगर विधानसभा क्षेत्र में यूपी कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन और पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दकी ने मार्च का नेतृत्व किया. पूर्व सांसद डॉ. निर्मल खत्री अयोध्या की सोहावल विधानसभा, पूर्व संसाद रासिद अलवी बिजनौर की चांदपुर विधान सभा, पूर्व सांसद जफर अली नकवी लखीमपुर खीरी जिले की गोला विधानसभा, विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना प्रतापगढ़ की रामपुर खास विधानसभा, पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी प्रतापगढ़ के रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र, आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने गाजियाबाद के सदर विधानसभा, पूर्व विधायक विनोद चतुर्वेदी जालौन की माधवगढ़ विधानसभा, पूर्व सांसद राजाराम पाल गाजियाबाद के मुरादनगर विधानसभा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य झांसी की मउरानी विधानसभा, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव जितेन्द्र बघेल जी गाजियाबाद के मुरादनगर विधान सभा, पूर्व सांसद राकेश सचान कानपुर देहात, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वजीत सिंह वाराणसी के रोहनिया विधानसभा, पूर्व विधायक अजय राय वाराणसी की कैंट विधानसभा में पैदल मार्च कार्यक्रम की अगुवाई की.

गाजियाबाद में कांग्रेस का प्रदर्शन
गाजियाबाद में कांग्रेस का प्रदर्शन
इसे भी पढ़ें : सपा के साथ मिलकर सरकार बनाएगा महान दल, कांग्रेस की नहीं बची जमीन : केशव देव मौर्य
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.