लखनऊ : बुलंदशहर में छात्रा सुदीक्षा की सड़क हादसे में मौत घटना को लेकर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है. विपक्ष ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में जंगलराज कायम है. बेटियां बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने दिया बयान
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने उत्तर प्रदेश में अपराधों के बढ़ते ग्राफ पर चिंता व्यक्त करते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने बुलंदशहर में एक बेटी के साथ हुई दुर्घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि एक गरीब चाय वाले की बेटी ने जब कीर्तिमान बनाया था तो अमेरिका जैसे संपन्न देश ने चार करोड़ की स्कॉलरशिप देकर उसे अमेरिका पढ़ने बुलाया था. वह बेटी आई थी छुट्टी पर और यहां मनचलों ने सरेराह उस बेटी की हत्या कर दी.
उन्होंने सरकार से सवाल किया कि आखिर कहां है भाजपा सरकार का उत्तर प्रदेश में कानून का राज, कहां है भाजपा का बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, कहां है रोमियो जूलियट जो अभियान चलाया गया था. आज एक बेटी ही नहीं मारी गई है बल्कि हर मां बाप की सुरक्षा की जो भावना है उस पर हमला हुआ है. उन्होंने कहा कि शर्म करो भाजपा सरकार. अपराधियों को जल्द पकड़ो और उन्हें सलाखों के पीछे ले जाओ. वरना उत्तर प्रदेश सरकार से उत्तर प्रदेश की जनता का विश्वास उठ जाएगा.
कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने दिया बयान
यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश की योगी सरकार को अपराध के मुद्दे पर घेरते हुए कहा है कि यूपी में पूरी तरह से जंगलराज है. बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. एक बेटी जो बुलंदशहर में गाड़ी से जाती हैं और छेड़छाड़ का शिकार होती है और बाद में उसका एक्सीडेंट करके हत्या कर दी जाती है. प्रदेश की सरकार मूकदर्शक बनकर तमाशा देखती है. उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करती है. महिला सशक्तिकरण की बात करती है और जब उसके विधायक और सांसद उन घटनाओं में लिप्त होते हैं तो केवल खानापूर्ति मात्र करने का काम यह सरकार करती है उन्हें बचाने में लग जाती है.
उन्होंने कहा कि चाहे हापुड़ में 6 साल की बच्ची के साथ बलात्कार की घटना हो जिसने पूरे उत्तर प्रदेश को झकझोर कर रख दिया था. उन अपराधियों पर कार्रवाई ना होना यह क्या दर्शाता है. जौनपुर में घटना होती है और उत्तर प्रदेश के तमाम जगहों पर इस तरह की बेटियों के साथ घटनाएं होती हैं. यह बात साबित करती है कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था का यही सच है. यह सरकार पूरी तरह मस्त है और कानून व्यवस्था ध्वस्त है. उत्तर प्रदेश में लगातार ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं जिनमें अभी तक पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पाया है.
इसे लेकर विपक्षी दल कांग्रेस लगातार उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमलावर है. प्रदेश में अपराध की बढ़ती घटनाओं पर यूपी कांग्रेस के कार्यकर्ता लगातार सड़कों पर उतर कर आंदोलन भी कर रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में लगातार कांग्रेस पार्टी योगी सरकार पर पीड़ितों को न्याय दिलाने को लेकर दबाव बना रही है.