लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय 24 अगस्त को सुबह 11 बजे राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे. इसी दिन वह प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण करेंगे. ज्ञात हो की बीते दिनों कांग्रेस ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी को हटाकर अजय राय को उत्तर प्रदेश का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया था. इसके साथ ही पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के साथ नियुक्त किए गए सभी प्रांतीय अध्यक्षों को भी पार्टी ने तत्काल प्रभाव से उनके पदों से हटा दिया था. कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष ने सोशल मीडिया के माध्यम से खुद ही 24 अगस्त को लखनऊ पहुंचने की सूचना जारी की है.
इस संबंध में महासचिव प्रशासन प्रभारी दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि 'नए प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी वर्तमान पूर्व प्रदेश पदाधिकारी, जिला, शहर, ब्लॉक, वार्ड कांग्रेस कमेटी के वर्तमान और पूर्व अध्यक्ष, वर्तमान एवं पूर्व सांसद, विधायक, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वर्तमान एवं पूर्व सदस्य, फ्रंटल संगठनों, विभागों, प्रकोष्ठ सहित विधानसभा व लोकसभा के प्रत्याशी के साथ सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नए प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के लिए राजधानी पहुंचने का आदेश जारी किया है. नए प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के लिए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय भव्य तैयारी में जुटा है.'
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने प्रदेश अध्यक्ष का बदलाव कर पार्टी के कार्यकर्ताओं व आम लोगों को एक संदेश देने की कोशिश की है. इसी कड़ी में पार्टी नए प्रदेश अध्यक्ष के पहली बार लखनऊ आगमन को भव्य और विशाल दिखाने की कोशिश में जुट गया है. प्रदेश कांग्रेस से जुड़े लोगों का कहना है कि '24 अगस्त को जब प्रदेश अध्यक्ष लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे तो वहां से लेकर प्रदेश पार्टी कार्यालय तक एक बड़ा रोड शो निकाला जाएगा. साथ ही उनके प्रदेश आगमन पर कई तरह के और भी कार्यक्रम तैयार किए जा रहे हैं. कांग्रेस के लोगों का कहना है कि नए अध्यक्ष के स्वागत के साथ ही चुनावी वर्ष में पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भरने और नई ऊर्जा का संचार करने के लिए उनके लखनऊ आगमन को भव्य और विशाल बनाने की तैयारी की जा रही है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि नए प्रदेश अध्यक्ष के आगमन के बाद प्रियंका गांधी भी उत्तर प्रदेश का दौरा कर सकती हैं.'