ETV Bharat / state

लखनऊः बढ़ते प्रदूषण पर कांग्रेस एमएलसी ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र - प्रदूषण पर कांग्रेस एमएलसी का पत्र

कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि समय रहते अगर इसपर ठोस कार्रवाई नहीं की तो स्थिति और भी भयावह हो सकती है.

दीपक सिंह
दीपक सिंह
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 12:21 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश कांग्रेस के विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह ने प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर चिंता व्यक्त की है. पत्र के माध्यम से उन्होंने सीएम से तत्काल प्रभावी कदम उठाए जाने की बात कही है. एमएलसी ने कहा कि अगर समय रहते प्रभावी कदम न उठाए गए तो प्रदेश के बड़े शहरों की स्थिति भयावह हो जाएगी.

पश्चिमी बेल्ट में तेजी से फैल रहा प्रदूषण
विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह ने पत्र में कहा कि अभी से ही गाजियाबाद जैसे शहरों में हवा के प्रदूषण का लेवल एक्यूआई 300 पार पहुंच चुका है. उन्होंने लिखा कि गोरखपुर, कानपुर, वाराणसी, लखनऊ, बुलंदशहर, बागपत और मेरठ जैसे शहरों में अभी से ही प्रदूषण का स्तर एक्यूआई 200 पार कर चुका है. सरकार ने अगर ठोस और प्रभावी कार्रवाई नहीं की तो स्थिति और भयावह हो जाएगी. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष देश के 15 सबसे ज्यादा प्रदूषित महानगरों में आधे से ज्यादा उत्तर प्रदेश के थे. अगर इससे प्रभावकारी तरीके से न निपटा गया तो प्रदेश की जनता घुटघुट कर जीने को मजबूर होगी.

पिछले वर्ष हुई मीटिंग कार्रवाई कुछ भी नहीं
दीपक सिंह ने आगे लिखा कि पत्र लिखने का उद्देश्य राजनैतिक नहीं है, बल्कि बढ़ते प्रदूषण की समस्या को लेकर समय रहते ठोस कदम उठाए जाने के लिए है. मीटिंग पिछले वर्ष ही हो गई थी, लेकिन तब से लेकर आज तक कोई कारगर योजना न तो बनी है और न ही जमीन पर उतरी है. उन्होंने पत्र में तंज कसते हुए लिखा कि कोरोना काल मे यदि उत्तर प्रदेश सर्वाधिक प्रदूषित प्रदेशों में रहा तो आप के अधिकारी इसे दूसरे ग्रह और एलियंस का हाथ बता कर गुमराह कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः-हाथरस कांड: आरोपियों के घर पहुंची CBI की टीम

शीघ्र करें निवारण
विधान परिषद सदस्य ने प्रदूषण संबंधित समस्याओं को लेकर अतिशीघ्र कार्रवाई कर उसका निवारण किए जाने की मांग की है.

लखनऊः उत्तर प्रदेश कांग्रेस के विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह ने प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर चिंता व्यक्त की है. पत्र के माध्यम से उन्होंने सीएम से तत्काल प्रभावी कदम उठाए जाने की बात कही है. एमएलसी ने कहा कि अगर समय रहते प्रभावी कदम न उठाए गए तो प्रदेश के बड़े शहरों की स्थिति भयावह हो जाएगी.

पश्चिमी बेल्ट में तेजी से फैल रहा प्रदूषण
विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह ने पत्र में कहा कि अभी से ही गाजियाबाद जैसे शहरों में हवा के प्रदूषण का लेवल एक्यूआई 300 पार पहुंच चुका है. उन्होंने लिखा कि गोरखपुर, कानपुर, वाराणसी, लखनऊ, बुलंदशहर, बागपत और मेरठ जैसे शहरों में अभी से ही प्रदूषण का स्तर एक्यूआई 200 पार कर चुका है. सरकार ने अगर ठोस और प्रभावी कार्रवाई नहीं की तो स्थिति और भयावह हो जाएगी. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष देश के 15 सबसे ज्यादा प्रदूषित महानगरों में आधे से ज्यादा उत्तर प्रदेश के थे. अगर इससे प्रभावकारी तरीके से न निपटा गया तो प्रदेश की जनता घुटघुट कर जीने को मजबूर होगी.

पिछले वर्ष हुई मीटिंग कार्रवाई कुछ भी नहीं
दीपक सिंह ने आगे लिखा कि पत्र लिखने का उद्देश्य राजनैतिक नहीं है, बल्कि बढ़ते प्रदूषण की समस्या को लेकर समय रहते ठोस कदम उठाए जाने के लिए है. मीटिंग पिछले वर्ष ही हो गई थी, लेकिन तब से लेकर आज तक कोई कारगर योजना न तो बनी है और न ही जमीन पर उतरी है. उन्होंने पत्र में तंज कसते हुए लिखा कि कोरोना काल मे यदि उत्तर प्रदेश सर्वाधिक प्रदूषित प्रदेशों में रहा तो आप के अधिकारी इसे दूसरे ग्रह और एलियंस का हाथ बता कर गुमराह कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः-हाथरस कांड: आरोपियों के घर पहुंची CBI की टीम

शीघ्र करें निवारण
विधान परिषद सदस्य ने प्रदूषण संबंधित समस्याओं को लेकर अतिशीघ्र कार्रवाई कर उसका निवारण किए जाने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.