लखनऊ: कांग्रेस के विधानसभा व्हिप का उल्लंघन करने वाली रायबरेली सदर विधायक अदिति सिंह को नोटिस जारी कर कांग्रेस ने खुद को राजनीति के भंवर जाल में उलझा लिया है. विधायक को जारी नोटिस का जवाब अब तक कांग्रेस पार्टी को नहीं मिला है. वहीं कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा भी बागी विधायक के खिलाफ कार्रवाई के बजाय अब तक नोटिस का ही इंतजार कर रही हैं.
कांग्रेस ने विधायक को जारी किया था नोटिस
2 अक्टूबर को सरकार ने विधानसभा और विधान परिषद का विशेष सत्र बुलाया था. इसी दिन कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी लखनऊ पहुंची और शहीद स्मारक से हजरतगंज स्थित गांधी की प्रतिमा तक संदेश यात्रा निकाली. इस दौरान कांग्रेस ने विशेष सत्र के आयोजन का बहिष्कार किया और व्हिप जारी कर अपने विधायकों को सदन में जाने से मना कर दिया था. इसके बावजूद रायबरेली सदर सीट से विधायक अदिति सिंह न केवल सदन में मौजूद रहीं, बल्कि योगी सरकार की तारीफ में कसीदे पढ़ते भी नजर आई थीं.
विधायक की इस हरकत से नाराज कांग्रेस पार्टी ने उन्हें 4 अक्टूबर को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा. तब कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता रहे अजय कुमार लल्लू की ओर से जारी नोटिस में विधायक को 2 दिन के अंदर जवाब देने के लिए कहा गया था. इस पत्र में यह जिक्र भी किया गया था कि अगर उन्होंने जवाब नहीं दिया तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. इसके बावजूद विधायक का जवाब अब तक कांग्रेस विधानमंडल दल को प्राप्त नहीं हुआ है.