लखनऊ: राजधानी में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के लिए गठित कांग्रेस की सेंट्रल मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक रविवार को शुरू हुई. बैठक के बाद मेनिफेस्टो कमेटी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेताओं ने अपनी बात रखी. पूर्व केंद्रीय मंत्री व मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष सलमान खुर्शीद ने कहा कि 12 मंडलों की समीक्षा की जा चुकी है. जूम एप के जरिए से कांफ्रेंस की गई है. जनता से भी घोषणा पत्र के लिए राय ली गई है. इसके लिए हम वाराणसी, झांसी, इलाहाबाद, कानपुर और अन्य जगहों का चुनाव किया गया है.
कहा कि हमारी नेता सोनिया गांधी ने निर्देश दिया था कि घर बैठकर मेनिफेस्टो तैयार नहीं करना है. जनता के बीच जाएं, उनसे बातचीत करें, चर्चा करें, उनके मन की बात जानें. उसे ही मेनिफेस्टो में रख सकें. कल जब मेनिफेस्टो आए तो वह देखकर ही कह सकें कि हमारी कही हुई बात, हमारी इच्छा, हमारी अपेक्षा जो हमने उम्मीद की थी, वह मेनिफेस्टो में सामने आ गई है.
सलमान खुर्शीद ने कहा कि प्रियंका गांधी लगातार लखनऊ आती हैं, लोगों से मिलती हैं. उनकी समस्याओं का समाधान करती हैं. लगातार कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़ने के सवाल पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि लोग कहते हैं कि बड़े नेता पार्टी छोड़ रहे हैं. मैं भी कोई छोटा नेता नहीं हूं. यहां जितने लोग हैं, वह छोटे नेता नहीं है. कहा कि हमारा मेनिफेस्टो जनता का मेनिफेस्टो है. उसे नेताओं को लेकर नहीं जाना होगा, जनता खुद स्वीकार कर लेगी.
मेनिफेस्टो में सीएए और एनआरसी के मुद्दे को शामिल किए जाने पर सलमान ने कहा कि ये केंद्र सरकार का मामला है. हम पीड़ितों को न्याय दिलाएंगे. योगी ने जो मुकदमे दर्ज किए हैं, उनको भी राहत दिलाई जाएगी. सलमान खुर्शीद ने कहा कि प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में हमारा चेहरा हैं. अब वे फैसला करेंगी उन्हें क्या करना है. दावा किया कि प्रियंका का चेहरा योगी से अच्छा है.
कांग्रेस पार्टी से ब्राह्मण नेताओं के छोड़कर जाने पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के बड़े ब्राह्मण नेता अभी मौजूद हैं. इनमें प्रमोद तिवारी हैं, बनारस में राजेश मिश्रा हैं. उत्तर प्रदेश में प्रमोद तिवारी हमारे वरिष्ठ नेता हैं.
गठबंधन के सवाल पर सलमान ने कहा कि हम पूरे प्रदेश में जा रहे हैं. इसलिए गठबंधन का कोई सवाल नहीं है. प्रियंका गांधी पूरे उत्तर प्रदेश का चुनाव लड़ रही हैं. उन्हें हम सीमित नहीं कर सकते हैं. उचित समय पर अपनी रणनीति आपके समक्ष रखेंगी. सलमान ने कहा कि वह अभी अयोध्या गए थे. संतों से भी मिले लेकिन उन्होंने टूरिज्म की बात नहीं कही. बस यह बताया कि लोगों के घर तोड़े जा रहे हैं, दुकानें बंद की जा रही हैं. टूरिज्म का शब्द आस्था से नहीं जोड़ा जाता है.
लखीमपुर मामले में उपद्रव पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि सरकार किसानों की सुन नहीं रही है. इसलिए मजबूर होकर किसानों को सड़क पर उतरना पड़ रहा है. हम अभी प्रतिज्ञा यात्रा निकालने वाले हैं. इसमें बिजली और किसानों का मुद्दा शामिल होगा. कलीम सिद्दीक़ी पर की गई कार्रवाई पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि लिबर्टी से ज्यादा हमारे देश में और कोई चीज महत्वपूर्ण नहीं है. लेकिन अंकुश लगाने का अधिकार सरकारों को होता है. प्रशासन को होता है. अंकुश अवैध रूप से नहीं लगाया जा सकता लेकिन जो सच्चाई है, वह सबके सामने आएगी. उसके बाद ही हम कोई प्रतिक्रिया देंगे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आजादी को वह महत्व नहीं दिया जाता. मानवाधिकारों को नहीं माना जाता.
इस मौके पर वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी को छोड़कर सभी पार्टियों का मेनिफेस्टो तैयार किया जाता है. कांग्रेस ने भी अपना मेनिफेस्टो तैयार किया है जिसमें हर वर्ग को शामिल करने का प्रयास किया गया. मंडल स्तर पर मेनिफेस्टो कमेटी की बैठकें हो चुकीं हैं. आज अंतिम बैठक लखनऊ में हो रही है. इस दौरान पीएल पुनिया, सुप्रिया श्रीनेत्र, कन्वेनर अमिताभ दुबे, रोहित चौधरी, सह प्रभारी यूपी कांग्रेस मौजूद हैं. प्रदेश प्रवक्ता अशोक सिंह, मेंबर कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट ओमकार सिंह भी मौजूद रहे. रविवार को कुल 30 अलग-अलग समूहों की बैठक प्रस्तावित है.
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस की बैठक में जमकर चलीं कुर्सियां, देखें वीडियाे