लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भाजपा के बड़े नेताओं की पत्नियों को सता रहे डर वाले बयान पर कांग्रेस ने बसपा सुप्रीमो को नसीहत दी है. कांग्रेस के मीडिया को आर्डिनेटर राजीव बक्शी ने कहा कि राजनीति में इस तरह की बयानबाजी से मायावती को बचना चाहिए. यह बिल्कुल भी सही नहीं है. ऐसे बयानों से ही राजनेता जनता के बीच अपना विश्वास खो रहे हैं.
- कांग्रेस के यूपी मीडिया कोऑर्डिनेटर राजीव बक्शी ने कहा इस तरह के बयान समाज में घटिया स्तर के माने जाते हैं.
- कांग्रेस की तरफ से बसपा सुप्रीमो मायावती से निवेदन करना चाहता हूं कि इस तरह के बयान न दें. कम से कम पब्लिक प्लेटफॉर्म पर इस तरह के बयानों से बचना चाहिए.
आगे उन्होंने कहा कि शायद यही वजह है कि इस तरह से बयान देकर हम लोगों की राजनीतिक पार्टियों की राजनीतिक सभ्यता खत्म होती जा रही है. लोगों का विश्वास हमसे उठता जा रहा है. गौरतलब है कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने बयान दिया है कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी औरत को छोड़ दिया है, उसी तरह से भाजपा के जो भी नेता नरेंद्र मोदी के ज्यादा नजदीक हैं, उनकी पत्नियों में भी यह डर सता रहा है कि कहीं नरेंद्र मोदी की तरह उनका पति भी उन्हें न छोड़ दे.