लखनऊः ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि प्रियंका गांधी के लखनऊ दौरे के दौरान कांग्रेस पार्टी यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 40 फीसदी महिलाओं की भागीदारी की घोषणा के बाद अब 15 नवंबर तक कांग्रेस ने महिलाओं को आवेदन की इजाजत दी गई है. लिहाजा, जब तक आवेदन नहीं आ जाते तब तक पहली सूची भी जारी नहीं की जा सकती. अब उम्मीद की जा रही है कि दिसंबर में कांग्रेस के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होगी. एक वजह यह भी है कि अभी भी कांग्रेस पार्टी के नेता लगातार पार्टी छोड़ रहे हैं, इसलिए दिसंबर तक पार्टी अब सूची जारी करने पर विचार भी नहीं कर रही है.
बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अपने कार्यकर्ताओं को 15 सितंबर से 25 सितंबर तक आवेदन करने का सर्कुलर जारी किया था. इसके बाद तमाम कार्यकर्ताओं ने तो आवेदन किए लेकिन बहुत ऐसे भी रह गए जो आवेदन करने से वंचित हो गए. इसके बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की तरफ से आवेदन करने की तिथि में बढ़ोतरी की गई और 10 अक्टूबर तक आवेदन करने की छूट दे दी गई. सभी पुरुष और महिला नेताओं और कार्यकर्ताओं ने 10 अक्टूबर तक अपने आवेदन भी जमा किए. अब दो दिन पहले ही प्रियंका गांधी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 40% महिलाओं को टिकट देने का एलान कर दिया. लिहाजा, अब फिर से आवेदन शुरू हो गए हैं. इसके चलते पहली प्रत्याशियों की सूची जारी करने में देर लगेगी.
15 नवंबर तक उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए टिकट की दावेदारी पेश करने का मौका कांग्रेस पार्टी ने सिर्फ महिलाओं को ही दिया है. इस तारीख तक महिलाएं टिकट के लिए आवेदन कर सकती हैं. जबकि पुरुषों के लिए जो 10 अक्टूबर तिथि निर्धारित की गई थी उन्हें अब कोई मौका नहीं दिया गया है.
इसे भी पढ़ें-प्रियंका की प्रतिज्ञाओं में कहीं उलझ कर न रह जाएं विपक्षी दलों के सियासी दांव
कांग्रेस पार्टी पहले जब 10 अक्टूबर तक ही आवेदन करने की तिथि निर्धारित थी तो ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि नवरात्रि में ही पार्टी की पहली सूची जारी हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसकी एक वजह यह भी रही कि पहली सूची जारी होनेसे पहले ही सूची में जिन नेताओं के नाम थे उनमें से कई ने पार्टी ही छोड़ दी. जिसके बाद सूची जारी नहीं की गई. अब महिलाओं को 15 नवंबर तक आवेदन की इजाजत दे दी गई है. लिहाजा, अब ऐसी उम्मीद की जा रही है कि दिसंबर से पहले पार्टी प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं करेगी.