ETV Bharat / state

UPTET Paper Leak मामले में सीएम योगी पर बरसे कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन, प्रोपोगेंडा फैलाने का लगाया आरोप - ईटीवी भारत न्यूज

UPTET Paper Leak मामले में सभी विपक्षी दल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घेरने में लगे. विपक्षी दल सरकार की आलोचना करने के साथ सीएम योगी के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. रविवार को कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने प्रेस कांफ्रेंस कर योगी सरकार पर साधा निशाना.

टीईटी पेपर लीक मामले में  कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने योगी सरकार को घेरा
टीईटी पेपर लीक मामले में कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने योगी सरकार को घेरा
author img

By

Published : Nov 28, 2021, 10:02 PM IST

लखनऊ: UPTET Paper Leak मामले में योगी सरकार की चौतरफा आलोचना हो रही है. मामले में सभी विपक्षी दल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घेरने में लगे हैं. तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसके चलते रविवार की शाम यूपी कांग्रेस मीडिया के चेयरमैन व पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने भी प्रतिक्रिया दी.

कहा कि योगी सरकार के कार्यकाल में करीब 17वीं बार नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया. रोजगार के नाम पर मुख्यमंत्री योगी होर्डिंग व बैनर लगाकर झूठा प्रोपोगेंडा फैलाते रहे. आज फिर यूपी टीईटी का पेपर आउट हो गया.

टीईटी पेपर लीक मामले में बोलते हुए कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी

गौरतलब है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET - Teacher Eligibility Test) टीईटी पेपर लीक मामले पर कांग्रेस की तरफ से कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस की गई. इस दौरान कांग्रेस मीडिया के चेयरमैन व पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने योगी सरकार के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा सरकार को नौजवान विरोधी बताया. कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 70 लाख नौकरियों के वादा किया था लेकिन सरकार आज तक कोई भी भर्ती परीक्षा बिना पेपर लीक सकुशल संपन्न नही करा पाई.

यही कारण है कि भाजपा सरकार होर्डिगों में 4.5 लाख नौकरियां देने का दावा करती है. जब प्रदेश के नौजवान आरटीआई के जरिए सरकार से जानकारी मांगते हैं तो सरकार सूचना देने से मना कर देती है.

पूर्व मंत्री सिद्दीकी ने कहा कि भाजपा सरकार के गठन के साथ ही मार्च 2017 के बाद पेपर लीक की शुरुआत हो गई थी. परीक्षा के प्रश्नपत्र आउट होते रहे और भाजपा सरकार नौकरियां देने का झूठा प्रोपेगेंडा फैलाती रही.

कहा कि 23 अगस्त 2017 को पुलिस सब इंस्पेक्टर 2704 पदों की भर्ती का ऑनलाइन पेपर हैक हुआ. आगरा के ओम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट से सात लोग गिरफ्तार किए गए. हालांकि सरकार ने कोई सबक नही लिया. पेपर लीक गिरोह को रोकने के कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए.

यह भी पढ़ें- अखिलेश का बीजेपी पर निशाना, कहा- भाजपा के झूठे वादों से ऊब चुकी है जनता

उन्होंने पेपर लीक मामलों को गिनाते हुए कहा कि फरवरी 2018 में उत्तर प्रदेश पॉवर काॅरपोरेशन की जेई भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ था. इस भर्ती का आयोजन स्वयं सरकार की संस्था विद्युत लोक सेवा आयोग ने किया था. कहा कि दोबारा अप्रैल 2018 में फिर से यूपी पुलिस का परीक्षा निरस्त करना पड़ा क्योंकि गलत पर्चा बांट दिया गया. इससे पता चलता है कि भाजपा की नौजवानों के भविष्य को लेकर कोई रुचि नहीं रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: UPTET Paper Leak मामले में योगी सरकार की चौतरफा आलोचना हो रही है. मामले में सभी विपक्षी दल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घेरने में लगे हैं. तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसके चलते रविवार की शाम यूपी कांग्रेस मीडिया के चेयरमैन व पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने भी प्रतिक्रिया दी.

कहा कि योगी सरकार के कार्यकाल में करीब 17वीं बार नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया. रोजगार के नाम पर मुख्यमंत्री योगी होर्डिंग व बैनर लगाकर झूठा प्रोपोगेंडा फैलाते रहे. आज फिर यूपी टीईटी का पेपर आउट हो गया.

टीईटी पेपर लीक मामले में बोलते हुए कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी

गौरतलब है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET - Teacher Eligibility Test) टीईटी पेपर लीक मामले पर कांग्रेस की तरफ से कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस की गई. इस दौरान कांग्रेस मीडिया के चेयरमैन व पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने योगी सरकार के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा सरकार को नौजवान विरोधी बताया. कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 70 लाख नौकरियों के वादा किया था लेकिन सरकार आज तक कोई भी भर्ती परीक्षा बिना पेपर लीक सकुशल संपन्न नही करा पाई.

यही कारण है कि भाजपा सरकार होर्डिगों में 4.5 लाख नौकरियां देने का दावा करती है. जब प्रदेश के नौजवान आरटीआई के जरिए सरकार से जानकारी मांगते हैं तो सरकार सूचना देने से मना कर देती है.

पूर्व मंत्री सिद्दीकी ने कहा कि भाजपा सरकार के गठन के साथ ही मार्च 2017 के बाद पेपर लीक की शुरुआत हो गई थी. परीक्षा के प्रश्नपत्र आउट होते रहे और भाजपा सरकार नौकरियां देने का झूठा प्रोपेगेंडा फैलाती रही.

कहा कि 23 अगस्त 2017 को पुलिस सब इंस्पेक्टर 2704 पदों की भर्ती का ऑनलाइन पेपर हैक हुआ. आगरा के ओम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट से सात लोग गिरफ्तार किए गए. हालांकि सरकार ने कोई सबक नही लिया. पेपर लीक गिरोह को रोकने के कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए.

यह भी पढ़ें- अखिलेश का बीजेपी पर निशाना, कहा- भाजपा के झूठे वादों से ऊब चुकी है जनता

उन्होंने पेपर लीक मामलों को गिनाते हुए कहा कि फरवरी 2018 में उत्तर प्रदेश पॉवर काॅरपोरेशन की जेई भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ था. इस भर्ती का आयोजन स्वयं सरकार की संस्था विद्युत लोक सेवा आयोग ने किया था. कहा कि दोबारा अप्रैल 2018 में फिर से यूपी पुलिस का परीक्षा निरस्त करना पड़ा क्योंकि गलत पर्चा बांट दिया गया. इससे पता चलता है कि भाजपा की नौजवानों के भविष्य को लेकर कोई रुचि नहीं रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.