लखनऊ: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का अपने चाचा एवं प्रगतिशील समाज पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव की ओर नरम रुख का कांग्रेस ने स्वागत किया. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि अगर अखिलेश यादव और शिवपाल यादव फिर से साथ आते हैं तो समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी.
शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान शिवपाल यादव पर अखिलेश ने काफी नरम रुख दिखाया था. अखिलेश ने यहां तक कह दिया था कि अगर वे साथ आएंगे तो हम उनका स्वागत करेंगे. वहीं कांग्रेस ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दोनों को साथ आ जाना चाहिए.
इसे पढ़ें- शिवपाल की वापसी पर बोले अखिलेश, कहा सभी के लिए खुले हैं पार्टी के दरवाजे
कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता बृजेंद्र सिंह का कहना है कि अखिलेश यादव के इस कदम का कांग्रेस पार्टी स्वागत करती है. मुलायम सिंह के साथ शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. हालांकि अब अखिलेश यादव और शिवपाल यादव अलग-अलग चुनाव लड़ते हैं और दोनों ही कमजोर स्थिति में हैं. ऐसे में अगर फिर से दोनों साथ-साथ एक मंच पर आते हैं तो यह खुशी की बात होगी.
गुरुवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस की थी और इशारों-इशारों में ही उन्होंने शिवपाल यादव को पार्टी में वापस आने का न्योता दिया था. वहीं उन्होंने यह तक कह दिया था कि सदस्यता रद्द करने की जहां तक बात है उसे भी वह वापस ले सकते हैं. वहीं अखिलेश की इसी पहल का कांग्रेस पार्टी ने स्वागत किया है.